featured मनोरंजन

YouTube पर रिलीज होते ही तहलका मचा रहा है खेसारी का ये सावन स्पेशल गाना, यहां सुनें

YouTube पर रिलीज होते ही तहलका मचा रहा है खेसारी का ये सावन स्पेशल गाना, यहां सुनें

लखनऊः भोजपुरी गायक और अभिनेता खोसारी लाल यादव का सावन महीने में एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है। गाने के बोल हैं “महाकाल की दीवानी”। इस गाने में खेसारी लाल एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड यूट्यूब चैनल पर आज सुबह 6 बजे रिलीज किया गया है।

 

महाकाल की दीवानी सॉन्ग की लीरिक्स को पकाश परदेशी ने लिखा है। जबकि संगीत आर्या शर्मा ने दिया है। आशीष स्तयार्थी ने इस गाने में निर्देशन दिया है। वैसे तो खेसारी का हर गाना अलग होता है, लेकिन महाकाल का ये गाना अब तक सबसे ज्यादा अलग माना जा रहा है। खेसारी लाल यादव का ये सावन स्पेशल गाना यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ तहलका मचाने लगा है।

अगर बात करें खेसारीलाल यादव के इस नए गाने ‘महाकाल की दीवानी होई’ की तो, यह “महाकाल” को समर्पित एक शानदार भोजपुरी गाना है। खेसारीलाल यादव ने इस गाने को लेकर कहा कि ‘एक और महादेव के भक्ति से सराबोर कांवर भोजपुरी गीत आ रहल बा’।

Related posts

लद्दाख सीमा तनाव के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कर रहे अहम बैठक

Samar Khan

किसानों की समस्याओं को लेकर केंद्र सरकार गंभीर- केंद्रीय मंत्री

mahesh yadav

जवानों के लिए रखी गई ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ की स्पेशल स्क्रिनिंग, वर्दी में नज़र आए सचिन

Rani Naqvi