featured देश

कांग्रेस का आरोप, आप सरकार कर रही सार्वजनिक कोष का दुरुपयोग

ajay कांग्रेस का आरोप, आप सरकार कर रही सार्वजनिक कोष का दुरुपयोग

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शनिवार को मांग की कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार में सार्वजनिक कोष का इस्तेमाल निजी उद्देश्यों के लिए करने के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सीबीआई एक प्राथमिकी दर्ज करे।कांग्रेस की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अजय माकन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली में आप सरकार के शासनकाल में विज्ञापन पर खर्च की जा रही धनराशि पूर्व की सरकारों की तुलना में 14.5 गुना अधिक हो गई है।

ajay

कांग्रेस ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर सार्वजनिक धन का उपयोग आम आदमी पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों पर करने का भी आरोप लगाया।माकन ने यहां संवाददाताओं से कहा, 2014 के दौरान जब दिल्ली में राष्ट्रपति शासन था, विज्ञापनों पर कुल 14.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। उसके अगले ही साल अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने विज्ञापनों पर 127 करोड़ रुपये खर्च किए, और मौजूदा वित्तवर्ष में विज्ञापनों पर 207.73 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है।

माकन ने दिल्ली सरकार पर विज्ञापनों को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के दिशानिर्देशों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया और कहा कि भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) ने उनके आरोपों का समर्थन किया है।

Related posts

जातिगत जनगणना की मांग, आजाद समाज पार्टी ने उड़ाई कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां

Shailendra Singh

1 अक्टूबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग, तिथि और राहुकाल

Rahul

मेडिकल छात्रों के लिए योगी सरकार ने की अहम घोषणा, 10 साल राज्य अस्पताल में देनी होगी सेवा

Aman Sharma