featured देश राज्य

दिल्ली एनसीआर को फिर जहरीले स्मॉग ने घेरा, 5 दिन तक नहीं मिलेगी राहत

delhi smoke

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर जहरीला स्मॉग लौट आया है। बीते सोमवार इस जहरीले स्मॉग की वजह से विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर हो गया था। जिसकी वजह से मंगलवार को हालात और ज्यादा खराब होते दिख रहे हैँ। मंगरवार सुबह से ही ऐसा लग रहा है कि जैसे दिल्ली-एनसीआर ने स्मॉग की चादर लपेट ली हो। कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी बेहद खराब कैटिगरी में बनी हुई है और इसमें कोई सुधार होने की उम्मीद भी नहीं है। वहीं स्मॉग के कारण सड़कों पर ट्रैफिक काफी धीमा दिखाई दिया। वहीं रेल यातायात पर भी इसका असर दिखा दे रहा है। स्मॉग की वजह से करीब 12 ट्रेने देरी से चल रही है।

delhi smoke
delhi smoke

बता दें कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि बीते सोमवार को हवा की रफ्तार कर होने की वजह से स्थिति ज्यादा खराब थी। पूरी दिल्ली की एयर क्वॉलिटी की बात करें को सीपीसीबी एयर क्वॉलिटी इंडेक्स के मुताबिक सोमवार को यह 354 के स्तर पर था, जो ‘बेहद खराब’ की कैटिगरी में आता है। इससे पहले रविवार को यह स्तर 368 रिकॉर्ड किया गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि इस जहरीले स्मॉग का कारण पड़ोसी राज्य पंजाब में पराली जलाने को माना जा रहा है। क्योंकि पंजाब की हवाओं का रूख दिल्ली की ओर नहीं था। हालांकि मौसमी परिस्थितियां और तापमान में गिरावट के कारण हवा की क्वॉलिटी में सुधार नहीं हुआ। रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर(RWFC) के अधिकारियों ने बताया कि बीते सोमवार को बाद में विजिबिलिटी में सुधार हुआ लेकिन अगले कुछ दिनं तक हल्का कोहरा और नमी बरकरार रहेंगे।

वहीं पूरे एनसीआर की बात करें तो गाजियाबाद और नोएडा में एयर क्वॉलिटी सबसे खराब रही। सोमवार शाम को गाजियाबाद का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स 441 रहा जबकि नोएडा का 407 रहा। वहीं, फरीदाबाद की एयर क्वॉलिटी भी बेहद खराब की कैटिगरी में रही। यहां का इंडेक्स 276 रहा। राजधानी में आईटीओ, डीटीयू और आनंद विहार, इन तीन जगहों की एयर क्वॉलिटी गंभीर रही।

Related posts

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत 2030 तक विश्व के शीर्ष 3 राष्ट्र बनने की राह पर- डॉ हर्षवर्धन

mahesh yadav

राष्ट्रपति कोविंद के अभिभाषण को कांग्रेस ने बताया निराश और खोखला

Vijay Shrer

पाकिस्तान के लाहौर में बम धमाका, 15 लोगों की मौत, 25 से अधिक घायल

Rahul srivastava