featured बिहार राज्य

बिहार के बक्सर में पुलिस को मिला साधु का शव, जाने कत्ल का कराण

Buxar district

बक्सर। नावानगर थाना के आमिरपुर गांव के समीप एक साधु के शव को पुलिस ने लोगो की सूचना पर बरामद की है । मृतक साधु की पहचान रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरतापुर गांव निवासी बिरेन्द्र सिंह के रूप में की गई है। पुलिस की सूचना पर पहुचे मृतक बिरेन्द्र के पिता ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा धार्मिक गतिविधियो में शामिल हो विगत तीन साल पहले साधु बन गया था। वह बक्सर के कंजियाधाम में आहूत एक धार्मिक अनुष्ठान में शरीक होने अपने गांव से तीन दिन पहले यहा आया था।

Buxar district
Buxar district

बता दें की पुलिस का कहना है कि उक्त साधु के शरीर पर कही भी चोट के निशान नही है पर मुख से खून का निकलना और चेहरे को देख प्रथम दृष्टया यह गला दबा कर की गई हत्या का मामला प्रतीत होता है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ़ होगी। इधर लोग दबी जुबान पैतृक सम्पत्ति विवाद को हत्या का कारण बता रहे है। फिलहाल पुलिस एक रपट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related posts

राजस्थान: मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के बाद अशोक गहलोत ने माफ किया किसानों का कर्ज

Ankit Tripathi

राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर कसा तंज

Sachin Mishra

डेनिस ब्रांड को लेकर अपने ही बनाए गड्ढे में गिरी सरकार- हरीश रावत

Pradeep sharma