featured Breaking News देश

एयर इंडिया ने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चेक-इन काउंटर्स खोले

Air India 1 एयर इंडिया ने नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर चेक-इन काउंटर्स खोले

नई दिल्ली। राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया ने यात्रियों की सुविधा के लिए बुधवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर अपने दो विशेष चेक इन काउंटर्स खोल दिए हैं। एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्वनी लोहानी ने एक बयान में कहा, “हमें एयर इंडिया द्वारा संचालित घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों प्रकार की उड़ानों के लिए शहर में चेक इन सुविधा का विस्तार करने पर खुशी है। इससे पहले शहर में चेक इन सुविधा केवल घरेलू क्षेत्र की उड़ानों और कुछ खाड़ी देशों के लिए ही उपलब्ध थी।”

Air India

लोहानी ने नए काउंटर्स के उद्घाटन समारोह में कहा, “हमने अपने प्रयास को आगे बढ़ाते हुए स्टेशन पर यह एयर इंडिया उड़ान सूचना और अतिरिक्त सामान के साथ ही टिकटिंग काउंटर्स स्थापित किए हैं।”

एयरलाइन के मुताबिक, नए काउंटर्स में अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू मार्गो पर यात्रा करने वाले एयर इंडिया के यात्रियों को टिकटें बुक करने, उड़ान संबंधी जानकारी और साथ ही अतिरिक्त सामान के चेक इन की सुविधा मिलेगी।

बयान के मुताबिक, “चेक इन सुविधा विमान के उड़ान भरने से दो घंटे पहले बंद हो जाएगी।” बयान के मुताबिक, नए काउंटर्स तड़के चार बजे से रात 11.30 तक खुले रहेंगे।

Related posts

साउथ अफ्रीकी देश सेनेगल में गैंगस्टर रवि पुजारी को नाटकीय अंदाज में किया गया गिरफ्तार

Rani Naqvi

सुप्रीम कोर्ट का सभी उच्च न्यायालयों को आदेश,पॉक्सों एक्ट के मामलों की सुनवाई में लाए तेजी

lucknow bureua

पाकिस्तान से परमाणु हथियारों के इस्तेमाल का खतरा बढ़ा हैः मेनन

Rahul srivastava