खेल

दूसरे टेस्ट के लिए जोसेफ वेस्टइंडीज टीम में शामिल

alzarri joseph दूसरे टेस्ट के लिए जोसेफ वेस्टइंडीज टीम में शामिल

जमैका। भारत के खिलाफ जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट मैच के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी 14 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया। टीम में अलजारी जोसेफ को जगह मिली है। इसके अलावा टीम में और कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई शनिवार से जमैका में खेला जाएगा। इसी साल बांग्लादेश में हुए अंडर-19 विश्व कप में जोसेफ ने शानदार प्रदर्शन किया था और टीम को खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था। वह विश्व कप में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 13.76 की औसत से 13 विकेट अपने नाम किए थे।

alzarri  joseph

जोसेफ ने सीनियर स्तर पर 12 मैच खेले हैं जिसमें से आठ मैच प्रथम श्रेणी मैच हैं। जिसमें उन्होंने 24.45 की औसत से 24 विकेट लिए हैं। वेस्टइंडीज टीम: जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्राथवेट, राजेन्द्र चंद्रिका, डारेन ब्रावो, मार्लन सैमुएल्स, जर्मे बल्ैकवुड, रॉस्टन चेस, शेन डारिच (विकेटकीपर), कार्लोस ब्राथवेट, देवेन्द्र विशु, शेनन गेब्ररियाल, लियोन जॉनसन, मिग्युल कमिंस, अल्जारी जोसेफ।

 

Related posts

स्पॉट फिक्सिंग के मामले बढ़ सकती हैं श्रीसंत की मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट में टली सुनवाई

mahesh yadav

कोहली के लिए विराट होगा IPL 2021, बना सकते हैं तीन बड़े रिकॉर्ड

Aditya Mishra

कोलकाता टेस्ट : रोहित का अर्धशतक, भारत को 339 रनों की बढ़त

Rahul srivastava