September 24, 2023 9:05 am
Breaking News featured देश

सुप्रीम कोर्ट का सभी उच्च न्यायालयों को आदेश,पॉक्सों एक्ट के मामलों की सुनवाई में लाए तेजी

supreme court of india 1509612898 सुप्रीम कोर्ट का सभी उच्च न्यायालयों को आदेश,पॉक्सों एक्ट के मामलों की सुनवाई में लाए तेजी

नई दिल्ली। महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्ती दिखाई है। कोर्ट ने देश के सभी हाई कोर्ट को आदेश दिया है कि वो सरकार द्वारा बनाए गए पॉक्सो एक्ट पर मामलों की सुनवाई को तेज करे। जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की खंडपीठ ने सभी उच्च न्यायालयों को ये सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है कि बच्चों से जुड़े यौन हमले के मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वारा तेजी से निपयटाया जाए। supreme court of india 1509612898 सुप्रीम कोर्ट का सभी उच्च न्यायालयों को आदेश,पॉक्सों एक्ट के मामलों की सुनवाई में लाए तेजी

इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने उच्च न्यायालयों से कहा है कि वे ट्रायल कोर्ट को निर्देश दें कि पॉक्सो एक्ट के मामलों के मुकदमे को दौरान अनावश्यक स्थगन न दिया जाए। बेंस में शामिल जस्टिस ए.एम.खानविलकर और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि उच्च न्यायालय तीन न्यायाधीशों की एख समिति का गठन कर सकते हैं ताकि वे बच्चों के यौन हमले के मामलों का नियमन और निगरानी कर सकें। बता दें कि कोर्ट मंगलवार को वकील अलख आलोक श्रीवास्तव द्वारा दायर पीआईएल पर सुनवाई कर रही थी।

बैंच ने कहा कि उच्च न्यायालय यह सुनिश्चित करेगा कि पॉक्सो कानून के तहत पंजीकृत मामलों की सुनवाई विशेष अदालत करे तथा मामले का निपटारा संबंधित कानून के प्रावधानों के तहत किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय यह प्रयास करेगा कि पॉक्सो कानून की भावनाओं के तहत बच्चों के अनुकूल अदालतें गठित हों। बैंच ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों की सुनवाई कर रही विशेष अदालतें बेवजह सुनवाई स्थगित नहीं करेंगी तथा 2०12 के पॉक्सो कानून के तहत मामले का त्वरित निपटारा करेंगी

 

Related posts

यूपी : लखनऊ में जीका वायरस संक्रमित मरीजों के लिए बनाया जाएगा कंटेनमेंट जोन

Neetu Rajbhar

मोहित चोपड़ा को बनाया सेंट्रल रीजन का कन्वीनर, करेंगे मेरठ का प्रतिनिधित्व

Samar Khan

कोरोना अनलॉक के बाद आई अपनों की याद, घर जाने की करने लगे फरियाद

Shailendra Singh