Breaking News यूपी

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बहराइच में मुस्लिमों को दी नसीहत, कहा- जोकर नहीं…

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बहराइच में मुस्लिमों को दी नसीसत, कहा- जोकर नहीं...

बहराइच: यूपी विधानसभा चुनाव में इस बार क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ अन्य बाहरी दल भी अपनी भागीदारी दिखाने में लगे हुए हैं। इसी के चलते AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गुरुवार को बहराइच जिले में थे। यहां पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन उनके द्वारा किया गया।

सभा में भरी हुंकार

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का समय आते ही कई राजनीतिक दल मुस्लिमों के हितैषी बन जाते हैं, लेकिन इसके बाद उनकी फिक्र करने वाला कोई नहीं होता। रमजान के इफ्तार में नेताओं के शामिल होने को भी ओवैसी ने दिखावा बताया। उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जातिवाद की राजनीति करने वालों को अब कड़ा मुकाबला मिलेगा।

मुस्लिमों को दी नसीहत

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुस्लिमों को नसीहत देते हुए कहा कि अब ताश का जोकर बनने की जरूरत नहीं है। सभी को मेहनत करके रिंग मास्टर बनने की जरूरत है। ओवैसी जिले में झिंगहा बाईपास के समीप बने पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करने आए थे।

उनकी पार्टी आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। अपने वक्तव्य में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महंगाई, कोरोना में मौत जैसे मुद्दों पर सरकार को आड़े हाथों लिया। आने वाले चुनाव में राजभर की पार्टी के साथ गठबंधन करके AIMIM यूपी चुनाव लड़ेगी।

Related posts

लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का निधन, लोहिया संस्थान में चल रहा था इलाज

Rahul

यूपी फिल्म डेवलपमेंट बोर्ड से जया को हटाया गया

shipra saxena

अब सांसदो को संसद में नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, 29 जनवरी से शुरू होगा संसद सत्र

Aman Sharma