Breaking News featured देश

अब सांसदो को संसद में नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, 29 जनवरी से शुरू होगा संसद सत्र

08688dcd e898 4fc3 90d2 6222c109812d अब सांसदो को संसद में नहीं मिलेगा सब्सिडी वाला खाना, 29 जनवरी से शुरू होगा संसद सत्र

नई दिल्ली। देश में आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा चलती ही रहती है। जैसा कि सभी जानते हैं इस महीने संसद सत्र शुरू होने वाला है। जिसके चलते ठीक संसद सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का बड़ा बयान सामने आया है। लोकसभा स्पीकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसदों को अब संसद भवन परिसर की कैंटीन में सब्सिडी वाला खाना नहीं मिलेगा।

संसद सत्र से पहले कोविड-19 की जांच जरूरी- ओम बिरला

बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले संसद सत्र के दौरान राज्यसभा की कार्यवाही सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक होगी, लोकसभा की कार्यवाही शाम चार से रात आठ बजे तक होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी सांसदों से कोविड-19 जांच कराने का अनुरोध किया जाएगा। सांसदों के आवास के निकट भी उनके आरटी-पीसीआर कोविड-19 परीक्षण किए जाने के प्रबंध किए गए हैं। इसके साथ ही बिरला ने यह भी कहा कि संसद परिसर में 27-28 जनवरी को आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। सांसदों के परिवार, कर्मचारियों की आरटी-पीसीआर जांच के भी प्रबंध किए गए हैं।

Related posts

piyush shukla

लखनऊ: होमगार्ड्स-स्वयंसेवकों के लिए सरकार की घोषणा, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

LIVE: पीयूष गोयग के बजट पेश करने के बाद जाने किसा रहा नेताऔं का रिएक्शन

Rani Naqvi