featured यूपी

लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का निधन, लोहिया संस्थान में चल रहा था इलाज

WhatsApp Image 2022 02 19 at 2.16.38 PM लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का निधन, लोहिया संस्थान में चल रहा था इलाज

shivnandan 1 लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का निधन, लोहिया संस्थान में चल रहा था इलाज शिवनदंन सिंह , संवाददाता

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन का शनिवार को निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे। वह सपा के कद्दावर नेता थे। पांच दिन पहले लोहिया संस्थान में उन्हें भर्ती कराया गया था। जहां उनसे मिलने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे।सपा की सरकार में वह स्वास्थ्य व शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़े

 

UP Election 2022: यूपी में कल 59 सीटों पर तीसरे चरण का चुनाव, इन विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान, करहल की सीट पर रहेगी सबकी नजर

 

 

समाजवादी पार्टी ने किया ट्वीट

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने जारी संदेश में दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

शाहजहांपुर के समीप बनेगी हवाई पट्टी

उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने अहमद हसन के निधन पर दुख व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हसन भारतीय पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त होने के उपरांत लंबे समय उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे। पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में अपनी सरलता, सहजता एवं वाकपटुता के लिए जाने जाते रहे हैं। दीक्षित ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

 

वहीं उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह अहमद हसन के निधन से दु:खी हैं। सभापति ने कहा कि आईपीएस की नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा। तभी से ही विधान परिषद के सदस्य हैं। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हसन एक जनप्रिय नेता थे। उनके निधन से प्रदेश की राजनीति में शून्यता आई है। उनकी कमी की भरपाई हो पाना कठिन है।

WhatsApp Image 2022 02 19 at 2.16.38 PM लखनऊ: सपा के वरिष्ठ नेता अहमद हसन का निधन, लोहिया संस्थान में चल रहा था इलाज

सभापति सिंह ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोकाकुल परिवार को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविन्द चौधरी ने भी ईश्वर से दिवंगत आत्मा के चिर शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।

Related posts

Coronavirus India Update: बीतें 24 घंटे में कोरोना के 14,148 नए केस, 302 मरीजों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

पुलिस ने छुड़ाया बदमाशों के कब्जे से डॉक्टर सहित फिरौती के 40 लाख रुपए, ऐसे दिखाई बहादुरी

Shailendra Singh

श्रीमद्भागवत कथा से और भक्तिमय होगा वृंदावन कुंभ, 27 को पहला शाही स्‍नान

Shailendra Singh