featured देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर एम्स के नाराज छात्रों ने फेंकी सयाही

jp केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री पर एम्स के नाराज छात्रों ने फेंकी सयाही

भोपाल। भोपाल स्थित एम्स के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मेंत्री जेपी नड्डा पर कुछ छात्रों ने स्याह फेंक दी। आपको बता दें कि शनिवार को नड्डा का एम्स पहुंचते ही विरोध शुरु हो गया, नाराज छात्र अपनी मांगों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से कुद बात करना चाह रहे थे जिसको उन्होने अनसुना कर दिया। जिसके जबाब में नाराज छात्रों ने उनपर स्याही फेंक दी। इस दौरान मंत्री के काफिले से टकराकर एक छात्रा घायल हो गई जिसे इलाज के लिए एम्स में ही भर्ती किया गया है।

jp

गौरतलब है कि भोपाल स्थित एम्स में शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा एक कार्यक्रम के दौरान पहुंचे, पहुंचते ही उन्हे भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन में शामिल एक छात्रा ने बताया कि वो केंद्रीय मंत्री के सामने अपनी बात रखना चाहते थे, लेकिन मंत्री ने उनकी बात नहीं सुनी। विरोध में छात्र-छात्राओं ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के ऊपर स्याही फेंक दी। हालांकि मामले को बाद में शांत करा लिया गया। इसके बाद परिसर के बाहर छात्रों के शोर-शराबे के बीच जेपी नड्डा ने एम्स में एमआरआई और सीटी स्कैन मशीन के अलावा दो वार्डों का शुभारंभ किया।

 

Related posts

विदेश मंत्री एस जयशंकर की चीनी विदेश मंत्री से मुलाकात, सीमा विवाद पर हो सकती हैं बातचीत

Samar Khan

पतंजलि को झटका, आंवला जूस टेस्ट में हुआ फेल

Nitin Gupta

सरकार ने राकेश अस्थाना और आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा, नागेश्वर को दी गई जिम्मेदारी

mahesh yadav