featured देश

Agniveer Exam: 250 सेंटर्स पर आज से शुरू भारतीय वायुसेना की ‘अग्निवीर’ लिखित परीक्षा, 31 जुलाई तक होगे EXAM

indian airforce 1 Agniveer Exam: 250 सेंटर्स पर आज से शुरू भारतीय वायुसेना की 'अग्निवीर' लिखित परीक्षा, 31 जुलाई तक होगे EXAM

Agniveer Exam: भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए आज से परीक्षा शुरू हो गई है। दिल्ली, कानपुर, पटना समेत देश के कई हिस्सों में ये परीक्षा आयोजित की जा रही है। ये परीक्षा 24-31 जुलाई तक देशभर के 250 सेंटर्स पर आयोजित हो रही है।

ये भी पढ़ें :-

Rajnath Singh Visit Jammu: आज जम्मू दौरे पर होंगे केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, 2000 शहीदों के परिवार को करेंगे सम्मानित

वायुसेना में ‘अग्निवीरों’ की भर्ती के लिए परीक्षा शुरू
इंडियन एयरफोर्स में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की परीक्षा के लिए दिल्ली समेत देश के कई शहरों में 250 सेंटर्स बनाए हैं। पीतमपुरा, रोहिणी, आनंद विहार समेत कई और जगहों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। आइए जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर में ये परीक्षा कहां-कहां आयोजित हो रही है। परीक्षा को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

 

Indian Air Force
Indian Air Force

दिल्ली-NCR में परीक्षा सेंटर्स

  • केंद्र संख्या: 239, एसडी पब्लिक स्कूल, बीयू ब्लॉक, पीतमपुरा, नई दिल्ली
  • केंद्र संख्या: 256 भगवती प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे, एनएच-9, मसूरी नहर, गाजियाबाद, यूपी
  • केंद्र संख्या: 242 महाराजा अग्रसेन ग्लोबल स्कूल, लक्ष्मी राम पार्क, सेक्टर 22 रोहिणी के सामने, दिल्ली
  • केंद्र संख्या: 236 और 237 गुरु हरगोबिंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, हरगोबिंद एन्क्लेव, एजीसीआर एन्क्लेव, आनंद विहार, दिल्ली
  • केंद्र संख्या: 262 पीटी एलआर कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, वीपीओ कबूलपुर बांगर, बल्लभगढ़, समयपुर सोहना रोड, जिला फरीदाबाद, हरियाणा

Agniveer Exam 2022: वायुसेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा आज, देखे- एग्जाम  पैटर्न, नियम और बाकी की जानकारी | India Narrative Hindi

बिहार में इन जगहों पर परीक्षा
एयरफोर्स में अग्निवीरों की भर्ती के लिए 24 जुलाई से शुरू परीक्षा के लिए बिहार के पांच जिलों में 26 परीक्षा सेंटर्स बनाए गए हैं। सबसे अधिक पटना में 13 परीक्षा सेंटर्स हैं। इसके साथ ही छपरा और गया में 4-4, भागलपुर में 2 और मुजफ्फरपुर में 3 परीक्षा केंद्र हैं। परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शाम 6 बजे तक दो-दो घंटे की तीन पाली में आयोजित हो रही है।

 

युद्ध
चीन से युद्ध को लेकर एयरफोर्स तैयार

वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 7,49,899 आए आवेदन
भारतीय वायुसेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा की तारीख और सेंटर्स को लेकर विस्तार से जानकारी पहले ही जारी कर दी गई है। यह परीक्षा 31 जुलाई तक चलेगी। वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 7,49,899 आवेदन आए थे। अभ्यार्थियों के ऑनलाइन टेस्ट में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे।

Related posts

लखनऊः शहर में बढ़ रहा है मनचलों का हौसला, सरेआम छेड़छाड़ और गाली-गलौज

Shailendra Singh

पंजाब में कनाडा के पीएम का स्वागत, उनके मंत्रियों का नहीं: सीएम

Breaking News

अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर बांग्लादेश सरकार बनाने जा रही ये सख्त कानून

Rani Naqvi