featured यूपी

महिलाबाद के इन 10 वार्डों में फिर से होंगे ग्राम पंचायत के चुनाव, यहां पढ़ें पूरा अपटेड

महिलाबाद के इन 10 वार्डों में फिर से होंगे ग्राम पंचायत के चुनाव, यहां पढ़ें पूरा अपटेड

लखनऊः कोविड की दूसरी लहर की दस्तक में त्रिस्तरीय चुनाव को फौरन रोक लिया गया था। अब पंचायत सदस्यों के चुनाव का सिलसिला 12 जून से शुरु होगा। यूपी में करीब 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने नामांकान दाखिल किया है। त्रिस्तरीय चुनाव के बाद भी जिन गांव में पंचायत समितियों का गठन नहीं हो पाया है। अब उन गांव में दोबारा वर्चस्व की लड़ाई शुरु होगी। जानकारी के मुताबिक, इन गांव में फिर में चुनाव कराकर समितियों का गठन किया जाए। इसका मकसद गांव के विकास को बढ़ाए जा सके। इसके अलावा ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा मिल सके।

दरअसल, लखनऊ के मलिहाबाद तहसील में 150 पंचायत सदस्यों के पद खाली है। इन पदों के लिए करीब 166 लोगों ने नामांकन किया है। इनमें 161 आवेदन जांच में सही पाए गए। जबकि 5 नामांकन पत्र जांच में गलत मिले। इसके अलावा तीन लोगों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। इस बारे में निर्वाचन अधिकारी डीएन पांडेय ने बताया कि सोमवार तक नामांकन पत्रों की ब्रिकी होनी थी। अब आगाम 12 जून को तहसील के 10 वार्डो में 22 दावेदार अपनी किस्मत आजमाएंगे। यह चुनाव पुलिस और प्रशासन की निगरानी में संपन्न होगे। साथ ही पुलिस बल पोलिंग बूथ पर तैनात होगा। खुराफातियों पर नजर रखने के साथ उन्हें नज़रबंद भी किया जाएगा। ताकि, चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया सके। ऐसे में दावेदारों के नाम से गांव में चुनावी बिगुल बजाना शुरु हो चुका है।

Related posts

Noida Twin Tower Demolition: चार धमाके और 3700 किलो बारूद से 32 मंजिला इमारत जमींदोज

Rahul

गुजरात विधानसभा के चुनाव प्रचार में राहुल गांधी की एंट्री, करेंगे दो चुनावी सभाएं

Rahul

आयरलैंड की टीम में पंजाब के ‘सिमी’ सिंह को मिली जगह, भारत के खिलाफ खेलेंगें टी-20 मैंच

Ankit Tripathi