featured यूपी

जल्द कोरोना मुक्त होगा उत्तर प्रदेश, एक दिन में मिले सिर्फ 200 नए मरीज

जल्द कोरोना मुक्त होगा उत्तर प्रदेश, एक दिन में मिले सिर्फ 200 नए मरीज

लखनऊः यूपी में कोविड संक्रमण का भारी ग्राफ लगातार कम होता जा रहा है। ऐसे में कोविड दूसरी भयावह लहर सिमटती दिखाई दे रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह यूपी में 200 पॉजिटिव केस समाने आए हैं। उनमें से चार मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल शासन फाइनल रिपोर्ट के इंतजार में हैं।

मरीजों की संख्या में कमी

दरअसल, मंगलवार को यूपी में 2 लाख से ज्यादा लोगों की कोविड जांच हुई। इनमें 797 लोग कोविड पॉजिटिव मिले। दो अप्रैल के बाद मरीजों की संख्या लगातार गिरती हुई दिखाई देने लगी। इसमें पुष्ठि हुई 94 मरीज इस भयावह संक्रमण से अपनी जिंदगी खो बैठे। अब रोजाना दो सौ मरीजों की मौत के केस प्रकाश में आ रहे थे। इससे पहले 13 अप्रैल को यूपी में करीब 85 लोगों की कोविड से मौत हुई थी। बताते चलें कि मंगलवार को मरीजों का रिकवरी रेट 97.9  फीसदी हो गया।

इसके अलावा बीते 24 घंटे में यूपी में पॉजिटीविटी रेट 0.3 फीसदी पहुंच गया। वर्तमान में 14 हजार से ज्यादा एक्टिव केस सामने आए है । मंगलवार को औरेया और चित्रकूट जनपद में कोई भी एक्टिव केस नहीं मिले। जबकि 44 जनपदों में दस से कम मरीज सामने आए । राजधानी लखनऊ में 50 एक्टिव केस सामने आए और 3 मौत हुई ।   अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक, देश के अन्य राज्यों की तुलना में यूपी में चार गुना टेस्ट हुए है। इसमे महाराष्ट्र में प्रति पॉजिटिव केस 6.4, दिल्ली में 14, तमिलनाडू में 12.8, आंध्र प्रदेश में 11.4, कर्नाटक में 11.5, केरल में 8 के सापेक्ष में यूपी में 30.5 टेस्ट किए गए।

Related posts

खुद को सफल कप्तान मानते है विराट कोहली

Trinath Mishra

बिहार के बाद अब यूपी में कोरोना वायरस की दस्तक 

Rani Naqvi

12 साल की मासूम को 22 दरिंदों ने 7 महीने तक बनाया अपनी हवस का शिकार

rituraj