बागपत में दिनदहाडे़ युवक पर बरसाईं गोलियां, वारदात के बाद बदमाश फरार

बागपत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भहे ही अपने हर भाषण में प्रदेश के 23 करोड़ लोगों की सुरक्षा का वादा करते हों लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। बदमाशों में पुलिस का कोई डर नहीं है आए दिन उत्तर प्रदेश में हत्या और लूट जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। यूपी में हत्याओं का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को बागपत में बदमाशों ने एक योवक को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी।
दरअसल पूरा मामला बडौत कोतवाली क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बिनौली रोड पर यह वारदात हुई। यहां दिनदहाड़े बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक को तीन गोलियां लगी और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।
दोघट थाना क्षेत्र के दाहा गांव निवासी राशिद (32) मंगलवार दोपहर के समय बाइक पर सवार होकर बिनौली रोड फाटक से गुजर रहा था। पीछे से दो बाइक पर सवार होकर आए पांच युवकों ने उसके ऊपर गोलियां चला दीं। सरेआम गोलियां चलते ही वहां भगदड़ मच गई। राशिद के पेट में तीन गोलियां लगी हैं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बड़ौत आलोक कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक युवक के शव को सीएचसी बड़ौत भिजवाया दिया है। सीओ का कहना है कि हमलावरों की तलाश की जा रही है।