Breaking News featured देश मनोरंजन

विद्युत जामवाल की फिल्म ‘द पावर’ का ट्रेलर लाॅन्च, जल्द ही ZEE5 पर होगी रीलीज

2ab0feff 669f 4b0d 9812 a26ad99e2cdf विद्युत जामवाल की फिल्म 'द पावर' का ट्रेलर लाॅन्च, जल्द ही ZEE5 पर होगी रीलीज

बाॅलीवुड। फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से आए दिन किसी न किसी फिल्म को लेकर खबरे तेज होती रहती हैं। ज्यादातर फिल्में ऐसी होती है जिनका दर्शकों को बहुत इंतजार करना होता है। इसके साथ ही इन दिनों विद्युत जामवाल भी अपने इमदार एक्शन की वजह से दर्शकों के दलों दिमाग में छाए हुए हैं। दर्शकों द्वारा विद्युत जामवाल की फिल्मों को खूब पसंद किया जाता है। इसी बीच विद्युत जामवाल की फिल्म द पावर का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इस फिल्म में विद्युत जामवाल के साथ लीड रोल में श्रुति हासन हैं। इस फिल्म को महेश मांजरेकर ने डायरेक्ट किया है। इसके साथ ही जल्द ही यह फिल्म रीलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

फिल्म की कहानी 90s के बैकग्राउंड में बनाई गई

बता दें कि इससे पहले विद्युत जामवाल फिल्म खुदा हाफिज में नज़र आए थे। ये भी एक्शन फिल्म थी जो हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। लॉकडाउन में  रिलीज इस फिल्म को लोगों ने पसंद किया था। इसके साथ ही अब विद्युत जामवाल की फिल्म ‘द पावर’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म की कहानी 90s के बैकग्राउंड में बनाई गई है और इसमें बदला लेने की कहानी दिखाई गई है। इसमें श्रुति हासन भी  एक्शन करती दिख रही हैं। ट्रेलर देखकर शुरु में लगता है कि ये एक रोमांटिक फिल्म है लेकिन करीब 30 सेकेंड बाद ही सब बदल जाता है। करीब 2 मिनट 38 सेकेंड के ट्रेलर में ज्यादातर एक्शन सीन्स हैं। विद्युत जामवाल का नाम है तो एक्शन तो होगा ही। बहुत सारे सीन को स्लो मोशन में फिल्माया गया है जो कि दमदार लगता है। इसमें श्रुति हासन और विद्युत जामवाल के साथ प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिका में हैं।

14 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म-

इसके साथ ही इस फिल्म को ZEE5 पर 14 जनवरी को रिलीज होगी। यहां पर सिनेमाहॉल की तरह ही आपको फिल्म देखने के लिए 199 रुपये देने होंगे। विद्युत जामवाल की  लोकप्रियता को देखते हुए इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा।

Related posts

ओपी राजभर का तीखा हमला, कहा- किसी से भी कर लेंगे गठबंधन लेकिन BJP से नहीं

Shailendra Singh

नारद जयंती कार्यक्रम पर पत्रकार सम्मानित, लोकेश टंडन बोले- यह सम्मान मेरे जीवन में अति महत्वपूर्ण

Rahul

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जारी किया नया वीडियो कहा-‘हम कीव में हैं, हम हथियार नहीं डालेंगे’, दिया ये नया संदेश

Rahul