featured यूपी

शराबियों के बाद पान मसाला खाने वालों पर मेहरबान योगी सरकार हटाया प्रतिबंध..

pan 1 शराबियों के बाद पान मसाला खाने वालों पर मेहरबान योगी सरकार हटाया प्रतिबंध..

कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा हुआ है। जिसके चलते देश की अर्थव्यवस्था लगातार गिरती जा रही है।
हालातों को देखते सरकार धीरे-धीरे दुकाने खोलने की तैयारी में हैं। तीसरी बार लगे लॉकडाउन में सरकार की तरफ से कई सारी चीजों को खोल दिया गया है।

yogi adityanath 1 शराबियों के बाद पान मसाला खाने वालों पर मेहरबान योगी सरकार हटाया प्रतिबंध..
ऐसा कुछ शराब की दुकानों को खोलने के बाद अब यूपी में पान मसाले पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 30/2 के तहत कोरोना संकट को देखते हुए 25 मार्च को पान-मसाले और गुटखे पर बैन लगा दिया था।

new 1 शराबियों के बाद पान मसाला खाने वालों पर मेहरबान योगी सरकार हटाया प्रतिबंध..

प्रदेश में गुटखे के निर्माण और भंडारण के साथ वितरण को भी पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया था।
वहीं, अब खाद्य सुरक्षा आयुक्त अनीता सिंह ने आदेश जारी किए हैं जिसके तहत अब पान-मसाले का विनिर्माण, वितरण और बिक्री हो सकेगी। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई शहरों में पान-मसाला का बड़े पैमाने पर उत्पादन होता है।
लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया है कि निकोटिनयुक्त पान-मसाले पर पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेगा।

आपको बता दें,जब सरकार ने प्रदेश में पान मसाले पर रोक लगाई थी तो कहा था कि लोग गुटखा और पान मसाला खाकर सरकारी दफ्तरों, बाजारों और सार्वजनिक स्थानों में थूकते हैं। इस कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का भी खतरा बढ़ गया है। ऐसे में इस पर रोक जरूरी है।

https://www.bharatkhabar.com/to-keep-away-child-from-the-phones/

बता दें कि योगी आदित्यनाथ 2017 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने थे उस वक्त भी उन्होंने राज्य में पान-गुटखा पर बैन लगा दिया था। योगी सरकार के इस फैसले से पान खाने वाले लोगों पर खुशी आ गई है।

Related posts

 किसानों को उनकी मेहनत का उचित मूल्य अवश्य मिलना चाहिए: अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल

Rani Naqvi

पक्षपात से परिपुर फैसले नहीं करेंगे एलजी मनोज सिन्हा..

Rozy Ali

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन करेंगे जेपी नड्डा

Shailendra Singh