Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष

अधीर रंजन चौधरी बने लोकसभा में कांग्रेस के नेता, पीएम भी हैं इनके मुरीद

adhir ranjan congress leader अधीर रंजन चौधरी बने लोकसभा में कांग्रेस के नेता, पीएम भी हैं इनके मुरीद

नई दिल्ली। बंगाल के कांग्रेस नेता लोकसभा में नेता बनाए गए और उनकी बुद्धिमत्ता और कुशलता के चलते उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। अधीर रंजन पश्चिम बंगाल की बेहरामपुर लोकसभा सीट से एमपी हैं और इससे पूर्व वो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आपको बता दें कि पिछले लोकसभा सत्र के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे निचले सदन में कांग्रेस दल के नेता थे।

हालांकि अधीर रंजन के नाम को लेकर पहला संकेत तब मिला था जब रविवार को प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा के साथ अधीर और केरल के वरिष्ठ सांसद के सुरेश को भेजा गया। लोस में इस प्रकार के चयन से सभी आश्चर्य में हैं क्योंकि लोकसभा मु नेता के तौर पर राहुल गांधी, शशि थरूर, मनीष तिवारी जेसे नामों की चर्चा थि जिस लिस्ट में अधीर रेजन शामिल ही नहीं थे।

बता दें कि अधीर रंजन को लोकसभा में नेता विपक्ष का पद नहीं मिल पाएगा क्योंकि कांग्रेस के केवल 52 सांसद हैं, सबसे बड़ा विपक्षी दल जरूर है कांग्रेस लेकिन नियमानुसार नेता विपक्ष के पद के लिए लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या (545) का कम से कम 10% यानी 55 सदस्य जरूरी हैं।

Related posts

TERORIST ATTACK IN LUCKNOW: दोनों संदिग्ध आंतकियों की रिमांड खत्म, जाने अब क्या कार्रवाई होगी

Shailendra Singh

चीन ने लद्दाख सीमा पर खूना झड़प के बाद भारत के 2 मेजर समेत 10 सैनिकों को रिहा किया

Rani Naqvi

राजस्थानःस्वतंत्रता दिवस में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का पूर्व अभ्यास किया गया

mahesh yadav