featured देश

दाऊद पर चुप्पी और कश्मीर पर बात चाहता है पाकिस्तान !

Abdul Badit दाऊद पर चुप्पी और कश्मीर पर बात चाहता है पाकिस्तान !

नई दिल्ली। कश्मीर पर पाकिस्तान का राग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारत की इतनी सख्ती के बावजूद भी पाकिस्तान इस मुद्दे को उठाता रहता है। वहीं दाऊद इब्राहिम समेत तमाम आतंकियों के मामले पर उसकी ओर से कोई जवाब नहीं आता है।

Abdul Badit

इस सिलसिले में जब पाकिस्तानी उच्चायुक्त अब्दुल बासित से पूछा गया तो सीधा जवाब देने के बजाय वह मामले से कन्नी काटते नजर आए। अब्दुल बासित ने कहा कि यह मामला अब पुराना हो चुका है, कश्मीर पर बात करिए। हम कश्मीर की समस्या का स्थायी हल चाहते हैं।

दाऊद पर भारत का सख्त संदेश:-

वहीं भारत ने पाकिस्तान में छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लकर कार्रवाई की बात कही है। भारत ने पाकिस्तान से कड़े शब्दों में कहा है कि सालों से छिपे अंडरवर्ल्ड डॉन को अब कानून का सामना करना होगा। पाकिस्तान उसे भारत को सौंप दे।

गौरतलब है कि 1993 के मुंबई विस्फोटों के दोषी दाऊद इब्राहिम को पनाह देने के मामले में पाकिस्तान की पोल खुल गई थी। संयुक्त राष्ट्र की समिति ने पाया है कि भारत ने पाकिस्तान में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के जो नौ पते बताए थे, उनमें से 6 पते सही हैं। पाकिस्तान सरकार ने दाऊद के पाकिस्तान में मौजूदगी से पूरी तरह से इनकार किया है।

एक अन्य सूचना के अनुसार, सुरक्षा परिषद ने कहा है कि उनके पिता का नाम शेख इब्राहिम अली कास्कर और मां का नाम अमीना बी और पत्नी का नाम महजबीन शेख है। भारत की ओर से उसकी गिरफ्तारी का अंतर्राष्ट्रीय वारंट जारी किया गया है। दाऊद के सारे कल्पित नाम और पते संयुक्त राष्ट्र के उस एकमात्र संशोधित प्रतिबंधित लोगों की सूची का हिस्सा है, जिसमें इस्लामिक स्टेट और अलकायदा का भी नाम शामिल है। दाऊद के कराची के जो तीन पते सूचीबद्ध हैं वे हैं- ह्वाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफ्टन हाउस नंबर 37-30थी स्ट्रीट -डिफेंस, हाउसिंग अथॉरिटी और नूराबाद के पहड़ी इलाके में स्थित आलीशान बंगला।

Related posts

दिल्ली में जहरीले रसायन के कारण तीन की मौत

Trinath Mishra

जेएनयू केस: उमर और अनिर्बान को हाई कोर्ट से राहत, आज होगी सुनवाई

shipra saxena

प्रद्युम्न के पिता से मिलकर भावुक हुए सीएम खट्टर, सीबीआई जांच का किया ऐलान

Pradeep sharma