Breaking News यूपी

सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड बनाएंगी ये बीजेपी प्रत्याशी 

download 3 सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड बनाएंगी ये बीजेपी प्रत्याशी 

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने खबर लिखे जाने तक प्रदेश के 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में निर्विरोध बाजी मारी है। हालांकि, बीजेपी प्रत्याशियों के निर्विरोध जीत को लेकर सपा (SP) समेत विपक्षी दलों ने मनमानी करने का आरोप भी मढ़ा है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इसे भाजपा की गुंडागर्दी करार दिया है। इस बीच बलरामपुर की बीजेपी प्रत्याशी ने इस साल सबसे कम उम्र की जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल कर लिया है।

बलरामपुर (Balarampur) से सपा की प्रत्याशी किरण यादव (Kiran Yadav) नामांकन करने नहीं पहुंची। जिसके बाद बीजेपी की प्रत्याशी आरती तिवारी (Aarti Tiwari) का अध्यक्ष बनना तय हो गया है। हालांकि औपचारिक जीत का ऐलान 29 जून को किया जाएगा। उनकी इस जीत की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है।

स्नातक की छात्रा हैं आरती

21 साल की आरती तिवारी का परिवार राजनीति में काफी सक्रिय है। आरती के चाचा श्याम मनोहर तिवारी संघ (RSS) में सक्रिय हैं। आरती तिवारी की दिलचस्पी भी राजनीति में रही है। हालांकि अभी उनका स्नातक चल रहा है। लेकिन, इतनी कम उम्र में ही उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।

सात हजार ज्यादा वोटों से जीतीं हैं आरती

बलरामपुर के महारानी लाल कुंअरि महाविद्यालय से बीए तृतीय वर्ष की छात्रा आरती तिवारी ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव चौधरीडीह वार्ड से जीता है। उन्होंने इस चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की समर्थित प्रत्याशी रामरति को हराया है। दिग्गजों के बीच खड़ी आरती ने इस चुनाव में 7157 मतों से इतिहास रचा है। उनकी जीत के बाद से ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी द्वारा टिकट देने की अटकलें शुरू हो गई थीं।

जिम्मेदारियों का ईमानदारी से पालन करूंगी: आरती

आरती तिवारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) की ओर से उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी। उसके बाद जनता ने भी हमें स्वीकार किया है। अब जनता की उम्मीदों को पंख देने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा। आरती ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि जनता के एक एक मुद्दों का प्राथमिकता से समाधान किया जाए। विकास कार्यों को प्राथमिकता से किया जाएगा।

नामांकन में जुटे दिग्गज

आरती तिवारी के नामांकन के दौरान कैसरगंज (Kaisarganj) सांसद बृजभूषण सिंह (MP Brijbhushan Singh), पंचायत चुनाव प्रभारी सुधीर हलवासिया, सदर विधायक पलटू राम, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, गैसड़ी विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू, उतरौला विधायक प्रताप वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

कोरोना अपडेटः 24 घंटे में आए 51,225 नए केस, 1324 की मौत  

Rahul

मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला पर्यटन विकास समिति (डीटीडीसी) की बैठक, दिए ये निर्देश

Rahul

UP Election 2022 : जीआईसी मैदान में आज अखिलेश यादव जनसभा को करेंगे संबोधित, सपा प्रत्याशियों को वोट देने की करेंगे अपील

Rahul