featured यूपी

निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेंगी “आप”, केजरीवाल मॉडल को यूपी की जनता कर रही पसन्द – सभाजीत सिंह

IMG 20220907 WA0037 निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेंगी "आप", केजरीवाल मॉडल को यूपी की जनता कर रही पसन्द - सभाजीत सिंह

शिवनंदन सिंह संवाददाता

राजधानी लखनऊ में आप चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह के नेतृत्व में हुई  बैठक में नगर निगम चुनाव को लेकर चर्चा हुई जिसमें चुनाव समिति के सदस्य ब्रज कुमारी सिंह, सरबजीत सिंह मक्कड़, अनूप पांडे, निर्मल मिश्रा और सुबोध यादव उपस्थित रहे। चुनाव समिति के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताता कि आम आदमी पार्टी चुनाव में योग्य, जुझारू और शिक्षित उम्मीदवार उतारेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सदस्य सभी जिलों का दौरा करेंगे और प्रत्याशियों का चयन ट्रिपल सी फार्मूला के आधार पर किया जाएगा।

IMG 20220907 WA0036 निकाय चुनाव मजबूती से लड़ेंगी "आप", केजरीवाल मॉडल को यूपी की जनता कर रही पसन्द - सभाजीत सिंह

सभाजीत सिंह ने कहा की आम आदमी पार्टी का उद्देश्य ही शिक्षा को बढ़ावा देना है इसलिए चुनाव समिति के सदस्य इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि उत्तर प्रदेश के जिलों में जिन प्रत्याशियों ने आवेदन किया है वह पार्टी उद्देश्यों और नियमावली पर खरे उतर रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में हम हर जिलों में जाकर कार्यकर्ता सम्मेलन भी करेंगे और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी में शामिल किया जाएगा।

मोदी कैबिनेट में लिए गए अहम फैसले, PM SHRI योजना को मिली मंजूरी

सभाजीत सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी जनहित में सकारात्मक रूप से काम करने के लिए प्रतिबद्ध है तो अगर हम किसी प्रत्याशी का चयन करते हैं तो निश्चित रूप से वह आम आदमी पार्टी की नियमावली और विचारधारा से प्रभावित होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी और जमीनी समस्याओं के आधार पर जनता के बीच जाकर वोट मांगेगी। सभाजीत सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा उठाए गए सकारात्मक कदम और सार्थक प्रयासों से देश की जनता अवगत है और यही हमारी मजबूती हैं।

राज्यस्थान : अजमेर में 25 साल की विवाहिता के साथ रेप, मेले में गुब्बारे बेचने गई थी पीड़िता, चाय वाले पर आरोप

Related posts

नरेश के बयान पर महिला नेताओं ने जताई आपत्ति, क्या ये मर्द की पहचान है?

Vijay Shrer

छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार, राहुल गांधी आज करेंगे फैसला

Ankit Tripathi

सीएम रावत से यू.एन.डी.पी. के सदस्यों ने टीम लीडर जेकब जे. सिमोनसेन के नेतृत्व में शिष्टाचार भेंट की

Rani Naqvi