featured देश राज्य

छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार, राहुल गांधी आज करेंगे फैसला

rahul gandhi छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार, राहुल गांधी आज करेंगे फैसला

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी अब तक किसी एक नाम पर सहमति नहीं बना सकी है। उम्मीद है कि शनिवार को किसी नाम की घोषणा होगी। पार्टी आलाकमान ने राजस्थान और मध्यप्रदेश का हल तो निकाल लिया, लेकिन छत्तीसगढ़ में दावेदारों में किसी एक का चुनाव सिरदर्द बना हुआ है। दिल्ली में शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के नेताओं से मुलाकात की.

My father lived and died in service of India rahul gandhi छत्तीसगढ़ में सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस बरकरार, राहुल गांधी आज करेंगे फैसला

4 बजे कांग्रेस विधायक दलों की बैठक

मुख्यमंत्री की रेस में भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू के नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है. मुख्यमंत्री को लेकर शनिवार को राजधानी रायपुर में 4 बजे कांग्रेस विधायक दलों की बैठक होगी. चारों नेता दिल्ली में हैं और सुबह 10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ बैठक करेंगे, जिसमें मुख्यमंत्री पद पर फैसला होगा. इन नेताओं की कल भी राहुल गांधी के साथ मुलाकात हुई थी. देव और बघेल मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे बताये जा रहे हैं.

शपथ ग्रहण का समय तय

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के चार दिन बाद भी मुख्यमंत्री पद पर फैसला भले ही नहीं हुआ हो लेकिन शपथ ग्रहण की तारीख और समय तय है और इसके लिए रायपुर में तैयारी भी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक, 17 दिसंबर को ही राजस्थान में सुबह 10:30 बजे, मध्य प्रदेश में दोपहर 1:30 बजे और छत्तीसगढ़ में शाम 4:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा.

68 सीटें पर कांग्रेस की जीत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 68 सीटें हासिल हुई हैं. इसी के साथ राज्य में बीजेपी का 15 साल का शासन समाप्त हो गया. छत्तीसगढ़ से पहले राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चुनने को लेकर काफी गहमागहमी रही.

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दो दावेदार अशोक गहलोत और सचिन पायलट थे. कांग्रेस ने कल शाम को सूबे के मुख्यमंत्री चेहरे का एलान किया. पार्टी ने अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री और सचिन पायलट को उप-मुख्यमंत्री घोषित किया है.

Related posts

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है

Rani Naqvi

राज्य के किसान मर रहे हैं लेकिन वसुंधरा राजे ‘गौरव यात्रा’ में व्यस्त हैं- सचिन पायलट

rituraj

संजय राऊत का मोदी सरकार पर निशाना : “देश में हिंदुत्व का राज्य लेकिन धर्म का राज्य है क्या?”

Pritu Raj