featured देश

हार के बाद इस्तीफा दे रहे नेताओं पर चर्चा करेंगे केजरीवाल, बुलाई बैठक

arvind kejriwal 1 1 हार के बाद इस्तीफा दे रहे नेताओं पर चर्चा करेंगे केजरीवाल, बुलाई बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के राजनीतिक ग्लियारों में एक बार फिर से बगावत की आंधी आई है। खासकर विधानसभा चुनावों में 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के नेता बौखला से गए हैं और पार्टी को अलविदा कह रहे हैं।

arvind kejriwal हार के बाद इस्तीफा दे रहे नेताओं पर चर्चा करेंगे केजरीवाल, बुलाई बैठक

नेताओं के अलविदा कहने से पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की चिंता की लकीरें बढ़ दी है। चिंता पर चर्चा करने के लिए केजरीवाल ने विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि केजरीवाल इस बैठक में इस्तीफा दे रहे नेताओं पर बड़ा फैसला सुना सकते हैं।

पार्टी छोड़ चुके नेताओं पर एक नजर

1. अल्का लाम्बा, विधायक

2. दिलीप पांडेय, प्रदेश संयोजक

3. आशीष तलवार, दिल्ली प्रभारी

4. संजय सिंह, पंजाब प्रभारी

5. दुर्गेश पाठक, पंजाब सह-प्रभारी

हार से परेशान नेता

दरअसल 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में किस्मत आजमा चुकी आम आदमी पार्टी को अब तक मुंह की ही खानी पड़ी है। दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के बाद निगम चुनावों से उम्मीद लगाए बैठी आप को महज 48 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है।

Related posts

हल्द्वानी: बाइक के अंदर छुपा बैठा था कोबरा, फिर क्या हुआ-देखें वीडियो

pratiyush chaubey

काबुल: अपने बच्चों को तालिबान से बचाने के लिए कंटीली तारों पर फैंका ? देखें यह Viral Video

Rahul

UP: कोरोना से रिकवरी दर हुई 91.8 फीसदी, 7000 से कम हुए केस  

Shailendra Singh