Breaking News featured यूपी

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

sanjay singh आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह कई मुकदमे चल रहे हैं। जिनमें देशद्रोह समेत अन्य 14 मामले उन पर दर्ज किए गए हैं।जिसको लेकर के बीते दिनों संजय सिंह इलाहाबाद हाईकोर्ट से अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए अर्जी डाली थी। जिसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को सिरे से खारिज कर दिया था। जिसके बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और वहां पर उन्हें आज बड़ी राहत मिली है।

संजय सिंह पर 14 एफआईआर समेत राजद्रोह का मुकदमा

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगभग 14 मामले दर्ज हैं जिनमें राजद्रोह का मामला भी शामिल है गौरतलब है आम आदमी पार्टी के सांसद उत्तर प्रदेश में कोरोना के दौरान योगी सरकार पर काफी आक्रामक रहे।इस दौरान तमाम पीपीई किट,मास्क समेत अन्य मेडिकल से संबंधित मामलों पर घोटाले को लेकर टिप्पणी संजय सिंह के द्वारा की गई। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में विशेष वर्ग को लेकर भी जातिवादी टिप्पणियां संजय सिंह की तरफ से की गई थी। इसके बाद योगी सरकार एक्शन में आई और उत्तर प्रदेश में उनके ऊपर कई मुकदमे दर्ज किए गए। इसके बाद संजय सिंह पर लगातार गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। जिसको लेकर के संजय सिंह इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका खारिज होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई रोक

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह कि याचिका जब इलाहाबाद हाईकोर्ट पर खारिज हो गई। तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद आज उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट मे संजय सिंह के मामले में सुनवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार से उनके ऊपर दर्ज अलग-अलग मामलों को एक ही जगह सम्मिलित करने पर विचार करने को कहा है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट की तरफ से संजय सिंह से कहा गया कि आप सांसद हैं आपको इस तरह की बयान नहीं देना चाहिए था आप लिमिट क्रॉस करेंगे तो कानून के मुताबिक आप के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा सुप्रीम कोर्ट ने पूछा कि आप के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की गई है इस पर कोर्ट को जानकारी दी गई कि 14 स्थान पर एक जैसे एफ आई आर दर्ज की गई है।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है कि क्या सभी एफआईआर. को एक साथ एक ही जगह पर क्लब नहीं किया जाना चाहिए। इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट ने संजय सिंह से धर्म जाति व अन्य वर्गों पर बोलने से पहले सावधानी बरतने के लिए कहा है।

Related posts

जम्मू कश्मीर के नौशेरा हुआ भीषण हादसा, 1 की मौत, 56 घायल

Neetu Rajbhar

9/11 का वो काला दिन, जब आतंकियों के हमले से थर्रा उठा था पूरा अमेरिका

mahesh yadav

बाबरी मस्जिद विवाद को शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने के लिए शिया वक्फ बोर्ड तैयार करेगा प्रस्ताव

Rani Naqvi