Breaking News featured उत्तराखंड यूपी

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने उत्तराखंड रवाना हुए योगी सरकार के 3 मंत्री

Capture 11 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने उत्तराखंड रवाना हुए योगी सरकार के 3 मंत्री

लखनऊ: उत्तराखंड में आई भारी तबाही के बाद यूपी सरकार एक्शन में आ गई है। प्रदेश सरकार के 3 मंत्री उत्तराखंड के लिए रवाना हुए हैं। ये सभी मंत्री हादसे वाली जगहों का दौरा करेंगे और जमीनी हकीकत को समझने की कोशिश करेंगे। इन मंत्रियों में सुरेश राणा, धर्म सिंह सैनी और विजय कश्यप शामिल है। इनके कार्यक्रम में हरिद्वार के कंट्रोल रूम का दौरा भी शामिल है। बता दें कि उत्तराखंड तबाही के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक की थी। जिसमें सीएम योगी ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए थे।

दो कैबिनेट मंत्री और एक राज्य मंत्री करेंगे हादसे वाली जगह का दौरा

योगी सरकार के 3 मंत्री मंगलवार को उत्तराखंड का दौरा करेंगे। ये सभी मंत्री उत्तराखंड के उन सभी इलाकों में जाएंगे, जहां बाढ़ आने के बाद से तबाही मची हुई है। साथ ही ये मंत्री बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे, जिससे कि बाढ़ वाले इलाकों में सरकार द्वारा बेहतर तरीके से मदद दी जा सके। योगी सरकार के 3 मंत्रियों में कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा, आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी और बाढ़ राहत राज्य मंत्री विजय कश्यप दौरे पर रहेंगे।

बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए योगी सरकार ने जारी की हेल्पलाइन

बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए योगी सरकार ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। ये नंबर 1070 और 9454441036 हैं। हरिद्वार में यूपी के अधिकारी मॉनिटरिंग करेंगे। मॉनिटरिंग करने के लिए कमिश्नर और आईजी सहारनपुर हरिद्वार भेजे जाएंगे। राहत कार्यालय में सिंचाई विभाग और गृह विभाग के अधिकारी भी बैठेंगे। यूपी के रहने वाले मृतकों के परिजनों को राज्य सरकार की तरफ से दो लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

Related posts

भारत बंद में कांग्रेस को मिला आप का साथ, राहुल गांधी के साथ आएं विपक्ष के बड़े नेता

mohini kushwaha

2016 में महिला की गला दबाकर कर दी थी हत्या, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

Trinath Mishra

मानहानि केस में राहुल गांधी की याचिका खारिज, HC में करेंगे अपील

Rahul