featured देश

Delhi News: दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

09 04 2022 Delhi News: दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Delhi News: चीन सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत की चिंता बढ़ा दी गई है। इस बीच दिल्ली में कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें :-

पंडोखर सरकार पहुंचे गोवर्धन, गिरीराज जी का दुग्धाभिषेक कर लगाई सात कोसीय गिरिराज परिक्रमा

राजधानी में पांच नए केस मिलने के बाद दिल्ली सरकार भी एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा के लिए आज इमरजेंसी बैठक बुला ली है।

कोरोना के शुरूआत में दिल्ली में दिखा था व्यापक असर

कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद दिल्ली में इसका व्यापक कहर दिखा था और काफी संख्या में लोगों की मौत हुई थी। इस कारण दिल्ली सरकार की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में कोरोना महामारी के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक में कोरोना के नए वैरिएंट का प्रसार रोकने के संबंध में चर्चा की जाएगी।

दिल्ली में कोरोना की मौजूदा स्थिति

वैसे राजधानी दिल्ली में मौजूदा समय में कोरोना की स्थिति चिंताजनक नहीं है। बुधवार को 2642 नमूनों की जांच की गई जिसमें 5 नए मरीजों का पता चला है। साथ में दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 17 मरीज भर्ती हैं जबकि 19 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

Related posts

विधानसभा का सत्र स्थागित, बनी रही गिरधारी लाल साहू के किडनी प्रकरण की गूंज

Rani Naqvi

उत्तर प्रदेश: जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने किया औचक निरीक्षण

Neetu Rajbhar

कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन को देखते हुए आरबीआई ने लोन सस्ता किया और EMI में राहत दी

Rani Naqvi