देश featured यूपी राज्य

मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के हत्याकांड में एक नया खुलासा,मेजर निखिल ने किए थे 3300 कॉल

शैलजा मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के हत्याकांड में एक नया खुलासा,मेजर निखिल ने किए थे 3300 कॉल

देश की राजधानी दिल्ली में मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा हत्याकांड मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। एक नया खुलासा हुआ है। आपको बता दें कि इस खुलासे से साफ है कि आरोपी मेजर निखिल पर  मृतका की आशिकी का भूत सवार था। आपको बता दें कि खुलासे में दोनों की कॉल डिटेल सामने आईं हैं।

 

शैलजा मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा के हत्याकांड में एक नया खुलासा,मेजर निखिल ने किए थे 3300 कॉल

मामले के आरोपी को पुलिस आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करेगी

आपको बता दें कि शनिवार को पश्चिम दिल्ली के कैंट मेट्रो स्टेशन के पास दिनदहाड़े अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की कत्ल हुई थी। हत्या के आरोपी मेजर निखिल को मेरठ से गिरफ्तार किया गया था।उसकी गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए मेरठ के एसपी सिटी रणविजय सिंह का कहना है कि मेजर की पत्नी की हत्या के आरोपी मेजर निखिल हांडा अपने ही मोबाइल की कॉल डिटेल में फंस चुके हैं।

दो दिन पहले आरोपी निखिल ने शैलजा को फोन करके दिल्ली में आरआर हॉस्पिटल में बुलाया था

गौरतलब है कि शैलजा की हत्या से दो दिन पहले आरोपी निखिल ने शैलजा को फोन करके दिल्ली में आरआर हॉस्पिटल में बुलाया था। उस समय भी दोनों एक साथ रहे थे। एसपी सिटी ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि पिछले तीन माह में आरोपी मेजर ने शैलजा के फोन पर करीब 3300 बार कॉल की थी।

आयरलैंड की टीम में पंजाब के ‘सिमी’ सिंह को मिली जगह, भारत के खिलाफ खेलेंगें टी-20 मैंच

पुलिस ने निखिल का कॉल रिकॉर्ड निकलवाया तो पुलिस दंग रह गई

दरअसल निखिल जिस मोबाइल फोन को छुपाने लेकर मेरठ  गया था। लेकिन उसी मोबाइल फोन से पुलिस ने उसे पकड़ा। इस बात की पुष्टि शैलजा के मोबाइल से मिले रिकॉर्ड से भी होती है। पुलिस ने निखिल का कॉल रिकॉर्ड निकलवाया तो पुलिस दंग रह गई। दिल्ली पुलिस ने शैलजा के मोबाइल का कुछ महीने का सीडीआर निकलवाया जिसमें कुल 3800 कॉल या मैसेज हैं। 3800 में 3300 कॉल निखिल के फोन से किए गए थे।

मिस्ट्रेस इंडिया अर्थ मैगजीन के कवर पर सबसे अधिक क्रिएटिव महिला के तौर पर शैलजा की फोटो भी छपी थी

मालूम हो कि साल जुलाई में मिस्ट्रेस इंडिया अर्थ मैगजीन के कवर पर सबसे अधिक क्रिएटिव महिला के तौर पर शैलजा की फोटो भी छपी थी। दिसंबर 2009 में उन्होंने आर्मी अफसर अमित से शादी की और इसके बाद घर पर ही समय बिताने लगी। शैलजा को सिंगिंग, डांसिंग और कुकिंग करना ,गाने सुनना पसंद था।

पुलिस ने कॉल डिटेल के जरिए मेजर निखल हाड़ा को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है

गौरतलब है कि मेजर निखिल हाड़ा मेजर अमित का करीबी है। जो शलजा की हत्या आरोपी है। पुलिस ने कॉल डिटेल के जरिए मेजर निखल हाड़ा को उत्तर प्रदेश के मेरठ से गिरफ्तार किया है। मिले सबूतों के अनुसार शैलजा और निखिल के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

मैनपुरी पुलिस का कारनामा, रिश्वत न मिलने पर मजदूरों को मार डाला !

bharatkhabar

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने ऊधमसिंह नगर जिले में रुके हुए पार्टी के तीन मंडल अध्यक्षों की घोषणा की

Rani Naqvi

महिलाओं को रखता था सेक्स गुलाम बनाकर, हुई 120 साल की सजा

Samar Khan