देश featured राज्य

मुबंई पर बरपा बारिश का कहर, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

22 13 मुबंई पर बरपा बारिश का कहर, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

नई दिल्ली।  बारिश का कहर लगातार मुबंई पर बरस रहा है। बारिश के चलते मुबंई का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है कई इलाको में पानी भर गया है जिससे यातायात ठप हो गया है। मुंबई में बारिश के चलते वडाला के एंटोप हिल में लेलॉयड एस्टेट बिल्डिंग से सटी एक निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धंसक गई। इससे आसपास की बिल्डिंग से लोग बाहर नहीं आ पा रहे हैं।

22 13 मुबंई पर बरपा बारिश का कहर, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

मुबंई पर बरपा बारिश का कहर

मौके पर फायर ब्रिगेड और बचाव दल के लोग मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जमीन धंसकने के कारण करीब 15-20 कारें मलबे के नीचे गिर गई हैं। उधर, गुजरात में भी जमकर बारिश हो रही है। यहां वलसाड के उम्बेरगांव में लगातार बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। निचले इलाकों में पानी भर गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण, मध्य गुजरात और सौराष्ट्र में आने वाले 24 घंटों में भारी बारीश के आसार हैं।

अंधेरी, बांद्रा, सायन, हिंदमाता, दादर सहित कई इलाकों में पानी भरने के कारण ट्रैफिक लगभग रुक गया है। भारी बारिश के चलते हिंदमाता की सड़कें और सायन रेलवे स्टेशन में पानी भर गया है।

वहीं, रेल लाइन पर पानी भरने से वेस्टर्न, हार्बर और सेंट्रल लाइन 5-7 मिनट देरी से चल रही है। ब्रांद्रा स्‍टेशन पर भी तकनीकी खराबी आ गई है और ट्रेनें लेट हो गई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 5.30 बजे तक कोलाबा में 90 एमएम और सांताक्रूज में 195 एमएम बारिश दर्ज की है। मौसम विभाग की माने तो मुबंई में अगले कुछ घंटों मुंबई में बहुत भारी बारिश होगी। सभी इलाकों में बचाव दलों को अलर्ट कर दिया गया है।

आपको बता दें कि मुबंई के साथ साथ अगले 48घंटों में ओडिशा, पश्चिम बंगाल के बाकी हिस्सों, गुजरात, मध्य प्रदेश के भी कुछ हिस्सो में पानी बरस सकता है।

Related posts

पूर्व टेनिस प्लेयर अख्तर अली का 83 साल की उम्र में निधन, ममता बनर्जी ने ट्वीट कर जताया शोक

Aman Sharma

चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ का तांडव, मुंबई एयरपोर्ट रात 8 बजे तक के लिए बंद

pratiyush chaubey

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के काकापोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, दो आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

Saurabh