Breaking News देश धर्म

बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए नया जत्था रवाना, अब तक किए अस्सी हजार से अधिक ने दर्शन

baba amarnath ji बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए नया जत्था रवाना, अब तक किए अस्सी हजार से अधिक ने दर्शन

श्रीनगर। बाबा बफार्नी के दर्शन के लिए अब लोगों के जाने का सिलसिला जारी हो चुका है और इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के बालताल और नूनवान पहलगाम आधार शिविर से रविवार सुबह श्रद्धालुओं का नया जत्था पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए रवाना हो गया। यात्रा अधिकारी ने रविवार को बताया कि एक जुलाई से छह जुलाई शाम तक 81 हजार छह सौ तीस श्रद्धालु गुफा के दर्शन कर चुके हैं। इनमें महिलायें और साधु शामिल है ,ने हिम शिवलिंग के दर्शन कर लिये हैं।

विभिन्न पड़ाव स्थलों पर रात्रि विश्राम के बाद रविवार सुबह लगभग 1,500 यात्रियों ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किये और अधिक संख्या में यात्री पवित्र गुफा की ओर आ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि आसमान में बादल छाए रहे लेकिन इसके बावजूद यात्रियों के उत्साह में काेई कमी नहीं देखी गई और दोनों आधार शिविरों पहलगाम और बालताल मार्ग पर यात्रा सुचारु रूप से जारी है।

Related posts

उन्नाव : थाना बारा सगवार पर चेकिंग के दौरान 3 लाख 29 हजार 195 रु बरामद

piyush shukla

कोरोना अपडेट : भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए 18,346 नए मामले, 263 लोगों की हुई मौत

Neetu Rajbhar

भारत-अमेरिका के बीच बड़ा करार, एक-दूसरे के एयरबेस करेंगे इस्तेमाल

shipra saxena