featured उत्तराखंड देश राज्य

मोबाइल बम डिटेक्टर तैयार कर बना ‘जैम ऑफ इंडिया’

technology मोबाइल बम डिटेक्टर तैयार कर बना 'जैम ऑफ इंडिया'

नई दिल्ली: तकनीकी के क्षेत्र में उत्तराखंड के अभिलाष सेमवाल ने एक के बाद एक सफलता की ऊंचाई छू ली हैं। अभिलाष को 21 जुलाई को ऑल इंडिया विजेता सम्मेलन में जैम ऑफ इंडिया के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। अभिलाष ने बताया कि 21 जुलाई को दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित पांच सितारा होटल में आयोजित होने वाले अवॉर्ड समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह के दौरान देश भर से कुल 20 लोगों को सम्मानित किया जाएगा जिसके बॉलीवुड जगत के कुछ सितारे भी शामिल हैं।

technology मोबाइल बम डिटेक्टर तैयार कर बना 'जैम ऑफ इंडिया'

मोबाइल बम डिटेक्टर तैयार किया

जेम ऑफ इंडिया का अवॉर्ड पाने वाले अभिलाष प्रदेश के एकलौते युवा हैं। अभिलाष कर्णप्रयाग के रहने वाले है और उन्होने बताया कि 2015 में उन्होंने ग्राफिक एरा से बीटेक की पढ़ाई की थी।
हाल ही में अभिलाष ने मोबाइल बम डिटेक्टर तैयार किया है। जिससे किसी विस्फोटक बम की सूचना मोबाइल में मिल सकेगी। उन्होंने यह भी बताया कि डिटेक्टर को दो साल में लगभग दस लाख रूपए की लागत से तैयार किया गया है। जिसके लिए कॉलेज ने भी आर्थिक सहयोग किया था।

Related posts

मध्य प्रदेश : बीजेपी नेताओं के बीच तू-तू मैं-मैं, दोनो नेता एक दूसरे को देने लगे धमकी

mahesh yadav

Punjab: अमृतसर सेक्टर पर बीएसएफ ने मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन

Rahul

कोरोना से ठीक होने के बाद कब लगवाएं वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी

Nitin Gupta