featured Breaking News दुनिया देश

संबित पात्रा का राहुल पर हमला, ‘विदेश में देश को कोसना, निराशा दर्शाता है’

sambit patra and rahul gandhi संबित पात्रा का राहुल पर हमला, 'विदेश में देश को कोसना, निराशा दर्शाता है'

राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका में हैं। बर्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में छात्रों को संबोधित करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर खूब हमला बोला और कश्मीर मुद्दे को आधार बना कर मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। लेकिन मोदी सरकार की तरफ से कांग्रेस उपाध्यक्ष का पलटवार करने के लिए अब मैदान में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा आए हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यूएस में जाकर देश की आलोचना कर रहे हैं।

sambit patra and rahul gandhi संबित पात्रा का राहुल पर हमला, 'विदेश में देश को कोसना, निराशा दर्शाता है'
sambit patra attack on rahul gandhi

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यूएम में जाकर राहुल गांधी देश की आलोचना कर रहे हैं, यह उनकी निराशा को दर्शाता है। राहुल गांधी पर संबित पात्रा के इस ट्वीट कर बाद राजनीति और भी ज्यादा गरमा गई है। आपको बता दें कि अमेरिका में राहुल गांधी ने कहा कि 9 साल तक उन्होंने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, जयराम रमेश तथा पी चिदंबरम के साथ काम किया। उन्होंने अनुसार इस काम की शुरुआत हुई थी तब कश्मीर में आतंकवाद अपनी चरम सीमा पर था।

कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वहां कई पार्टियां हैं। उन्होंने कहा कि पीडीपी नए और युवा लोगों को राजनीति में लाई है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद वहां हालात खराब होते चले गए हैं। उन्होंने कहा कि इस सब के बावजूद भी उन्होंने मिल कर काम किया और शांति के माहौल की स्थापना की। उन्होंने कहा कि 2013 में तत्काल पीएम मनमोहन सिंह ने कश्मीर में आतंकवाद को कम करने करने का काम किया और इस काम के लिए उन्होंने बड़े बड़े भाषण नहीं दिए।

Related posts

MCD election: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

kumari ashu

सूर्यकुमार ने लगाई टीम इंडिया की नैया पार, 8 रन से इंग्लैण्ड को दी पटखनी

Aditya Mishra

डीडीए पार्क के नाले में गिरने से मासूम की मौत

kumari ashu