Breaking News featured देश

MCD election: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

bjp MCD election: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

नई दिल्ली। विधानसभा चुनावों में प्रचंड बहुमत हासिल करने के बाद अब भाजपा दिल्ली नगर निगम चुनावों में अपना परचम लहराना चाहती है। निगम चुनावों की तैयारियों में जुटी भाजपा ने रविवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से जारी की गई इस सूची में 3 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी जगह दी गई है।

bjp MCD election: भाजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

टिकट बंटवारे से पहले कार्यालय पर हंगामा

भाजपा दिल्ली प्रदेश कार्यालय में रविवार को कुछ अज्ञात लोगो ने स्वयं को भाजपाई बताते हुए हंगामा खड़ा किया। प्रदर्शनकारियों ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के ख़िलाफ़ भी नारेबाजी की। ये लोग एक वार्ड से अपने उम्मीदवारों को टिकट नहीं दिए जाने पर विरोध कर रहे थे।

किसे मिला कहां से टिकट

भाजपा कार्यालय द्वारा जारी दक्षिणी निगम की सूची में पार्टी ने मादीपुर वार्ड से सुनीता कांगड़ा, पंजाबी बाग से कैलाश सांखला, रघुवीर नगर पुरवा सांकला, ख्याला से सविता संजय यादव, सुभाष नगर से गगन सैनी, नांगल राया से किरण चोपड़ा, केशवपुर से श्वेता सैनी, जनकपुरी पश्चिम से नरेंद्र चावला, मिलाप नगर से वीना सभरवाल, रनहौला से रोहित शहरावत, विकासपुरी से सरिता जिंदल, हस्तसाल से हरीश, विकास नगर से रणधीर कल्लू, बारापुला से अंजू बाला, मोहन गार्डन उत्तर से बबीता, नवादा से रमेश गहलोत, उत्तम नगर से आभा चौहान, बिंदापुर से राजीव अहलावत, डाबड़ी से रेखा चौहान, सागरपुर पूर्व से पूनम जिंदल, ककरौला से राजदत्त गहलोत, मटियाला से सुरेंद्र मटियाला, द्वारका से कमलजीत सहरावत, घूमन हेरा से नरेश मान, दिचाऊं कला से संदीप शौकीन, नजफगढ़ से सुधा शर्मा, रोशनपुरा से सतपाल मलिक, ईसापुर से सुमनलता डागर, राजनगर से भूपेंद्र गुप्ता, द्वारका सी से सुषमा गोधरा, बिजवासन से जयवीर राणा, कापासेड़ा से सुनीता यादव, साध नगर से इंदिरा कौर, पालम से अमन जंगा, दरियागंज से मीता भामरी, कस्तूरबा नगर से सीमा मलिक, कोटला मुबारकपुर से विनोद करोतिया, वसंत विहार से मनीष अग्रवाल, आरकेपुरम से तुलसी जोशी, मुनीरका से भगतसिंह टोकस, महरौली से आरती, दक्षिणपुरी से विवेक कलोसिया, तिगड़ी से मीरा पहाड़िया, देवली से अनीता सिंघल, मदन गिरी से सुभाष नागर, पुष्प विहार से रेखा सांखला, तुगलकाबाद एक्सटेंशन से पूनम भाटी, संगम विहार डी से श्वेता मिश्रा, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, चितरंजन पार्क से सुभाष बराना, श्रीनिवासपुरी से राजपाल सिंह, तुगलकाबाद से सुमन विधूड़ी, बदरपुर से राजू निर्मल, मोल्डबंद से महेश कुमार लोहिया, हरिनगर बी से अनामिका मिथलेश, जैतपुर से के के शुक्ला, ओम विहार वैजंदरी अवाना और जाकिर नगर से कुंवर रफी को टिकट दिया है।

आप की पकड़ हुई कमजोर

गौरतलब है कि 23 अप्रैल को दिल्ली में निगम चुनावों के लिए मतदान होना है। हाल ही में हुए गोवा और पंजाब के चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी ने जहां पंजाब 22 सीटें जीतीं वहीं गोवा में पार्टी को काफी बुरा हाल रहा है लेकिन आप और कांग्रेस इन चुनावों के रण में बाजी मारने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।

 

Related posts

राफेल लड़ाकू विमान सौदे को लेकर केंद्रीय सतर्कता आयोग से मिलेगा कांग्रेस

rituraj

नहीं सुधर रही दिल्ली-एनसीआर की हवा, दो दिन तक राहत की कोई उम्मीद नहीं

Ankit Tripathi

विकास के तीन साल : बातें कम, काम ज्यादा, मुमकिन होने लगा है रिवर्स पलायन

Shubham Gupta