featured Breaking News देश राज्य

आतंकियों के साए में घिरी घाटी, 4 दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री

rajnath singh आतंकियों के साए में घिरी घाटी, 4 दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री

इन दिनों घाटी में बेहद ही तनावपूर्ण हालात बने हुए हैं। ऐसे में शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह अपने चार दिन के दौरे के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह के साथ इस दौरान केंद्रीय गृह सचिव राजीब गाबा तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं। इस दौरान वह राज्यपाल एनएन वोहरा और सीएम महबूबा मुफ्ती से मुलाकात करेंगे। इस दौरान राजनाथ सिंह का कहना है कि वह सभी से बात करने के लिए तैयार हैं।

rajnath singh आतंकियों के साए में घिरी घाटी, 4 दिनों के दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे गृहमंत्री
rajnath singh

अपनी यात्रा के दौरान गृहमंत्री राजनाथ सिंह अनंतनाग जिले में पुलिस लाइन तथा सीआरपीएम के जवानों से भी मिलने वाले हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भोज के लिए राजभवन में खास इंतजाम किए गए हैं। गृहमंत्री की भोज की मेजबानी राज्यपाल एनएन वोहरा करने वाले हैं। जिसके बाद वह मीडिया से भी बात करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान वह पीएम के विकास पैकेज की भी समीक्षा करने वाले हैं। वह घाटी में सीआरपीएफ के जवानों को भी संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि एक तरफ तो गृहमंत्री अपने दौरे के लिए यहां आ रहे हैं। तो दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर में बारामूला स्थित रफियाबाद में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बाच मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे रहने की खबर मिली थी। जिसके बाद सुरक्षबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया। जब आतंकियों ने खुद को घिरा हुआ देखा तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी को ढे़र किया जा चुका है।

Related posts

सीएम अरविंद केजरीवाल से मिले सोनू सूद, ‘देश के मेंटर्स’ कार्यक्रम के होंगे ब्रांड एंबेसडर, जानिए, चुनाव लड़ने को लेकर क्या बोले?

Saurabh

आखिर क्यों 14 मिनट गायब रहा मॉरीशस जा रही सुषमा स्वराज का विमान

Rani Naqvi

Share Market Today: सेंसेक्स में 325 अंकों की गिरावट, निफ्टी 18 हजार से नीचे

Rahul