featured उत्तराखंड

मनचलों को टोकना दरोगा को पड़ा भारी, ब्लॉक प्रमुख सहित 4 के खिलाफ FIR दर्ज

Sub-Inspector, pays, interrupting, FIR, against, block pramukh,4 others,

देहरादून। सूबे में जब से BJP की सरकार आई है, जबसे आपराधों पर अंकुश तो लगा है। लेकिन लातों के भूत कभी बातों से नहीं मानते यह भी सत्य है। उत्तराखंड का प्रशासन मनचलों को लेकर काफी सतर्क दिखाई दे रहा है। आए दिन मिलाओं के साथ लूट, छेडखानी बलात्कार जैसी घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही थी। इन घटनाओं को देखते हुए सूबे के प्रशासन ने पुलिस की टीमें गठित करके उन्हें सिविल वर्दी में गश्त लगाने के आदेश दिए हैं। लेकिन अब पुलिस को गश्त लगाना काफी महंगा पड़ने लगा है। ऐसी ही देहरादून एक मामला सामने आया है।

Sub-Inspector, pays, interrupting, FIR, against, block pramukh,4 others,

सिविल वर्दी में गश्त लगा रहे दरोगा को गश्त लगाना काफी महंगा पड़ गया। कुछ अंजान युवक एक निजी स्कूल के पास बच्चों की छुट्टी के दौरान खड़े हुए थे, अचानक वहां से सिविल वर्दी में गश्त लगाते हुए एक दरोगा गुजर रहा था। उनकी नजर कुछ संदिग्ध युवकों पर पड़ी तो उन्होंने युवकों को टोक दिया, जोकी उसके वाद दरोगा को वह काफी महंगा पड़ा। युवकों का तल्लुक कुछ राजनीतिक स्तर के लोगों से था, युवकों ने ब्लॉक प्रमुख के पति को फोन करके स्कूल पर बुला लिया। ब्लॉक प्रमुख के पति ने आते ही अपने साथियों के साथ मिल कर दरोगा को पीटना शुरु कर दिया, यहां तक की दरोगा के सारे कपड़े तक फाड़ दिए। साथ ही ताज्जुब की बात तो यह रही कि दरोगा की पिटीई देख कर गश्त के दौरान साथी सिपाही दरोगा को अकेला छोड़ कर मौके भाग निकला। उसके बाद दरोगा भी काफी मशक्कत करने के बाद उनके कबजे से अपनी जान बचा कर भागा।

Sub-Inspector, pays, interrupting, FIR, against, block pramukh,4 others,

दरोगा ने जब थाने में जाकर सूचना दी तो थाने का पूरा स्टाफ हरकत में आ गया। पुलिस ने दरोगा के साथ मारपीत में ब्लॉक प्रमुख के पति सहित 3 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। मीड़िया की मारपीट के मामले में पुलिस से बातचीत की तो पता चला कि ब्लॉक और आरोपी पति की मां और बड़ी भाभी ने थाने में जाकर कोतवाली में आग लगाने की धमकी दी है। उसके बाद पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख सर्वजीत कौर , पति मुख्तियार सिंह तथा अन्य 4 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी भी सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि मनचलों की बढ़ती वारदातों को देखते हुए क्षेत्र में एक अभियान चलाया जा रहा है। उसी अभियान के तहत दरोगा जावेद हरान और साथी कांस्टेबल ध्यान सिंह शुक्रवार को सिविल वर्दी में गश्त लगा रहे थे। उसी दौरान यह वारदात हुई है।

Related posts

समर्थन मांगने के लिए राहुल ने की नीतीश से बात

Pradeep sharma

Punjab News: राजनीति के मैदान में उतर सकते हैं हरभजन सिंह, आम आदमी पार्टी भेज सकती है राज्यसभा

Rahul

नांगरहार की राजधानी जलालाबाद में सिख अल्पसंख्यकों के वाहन पर हुआ आत्मघाती हमला, 20 लोगों की मौत

rituraj