featured देश राज्य

मनी लॉन्ड्रिंग में बढ़ी सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें, सीज होगा फार्म हाउस

virbhadra singh मनी लॉन्ड्रिंग में बढ़ी सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें, सीज होगा फार्म हाउस

कांग्रेस पार्टी में इन दिनों काफी तनातनी का माहौल बना हुआ है। ऐसे में आरोपों से घिरे हुए हिमाचल प्रदेश के सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें भी बढ़ गई है। आय से अधिक संपत्ति मामले में ईडी सीएम वीरभद्र सिंह का जब्त करने की तैयारी में हैं। कोर्ट ने भी इस मामले में ईडी के फैसले पर मुहर लगा दी है। पिछले काफी दिनों से सीएम वीरभद्र सिंह तथा उनके परिवार पर ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच कर रही है।

virbhadra singh मनी लॉन्ड्रिंग में बढ़ी सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें, सीज होगा फार्म हाउस
virbhadra singh

दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा दी गई याचिका को खारिज किया है जिसमें उन्होंने इस केस को रद्द करने की मांग की थी। कोर्ट ने कहा था कि उनके खिलाफ यह केस चलता रहेगा। सीएम वीरभद्र सिंह का दिल्ली के महरौली के पास वाला फार्महाउस ईडी अब जब्त करने के लिए तैयार है। ईडी ने जब इस मामले की जांच की तो पाया कि 27.29 करोड़ के फार्महाउस को 6.61 करोड़ का दिखाया गया है। ईडी ने अपनी जांच में पाया कि यह फार्महाउस मेसर्स मैपले डेस्टिनेशन तथा ड्रीमबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर रजिस्टर्ड है। इन कंपनी में सीएम के बेटे विक्रमादित्य तथा बेटी अपराजिता के काफी शेयर हैं।

वही फार्म हाउस की रजिस्ट्री में कीमत को 1.2 करोड़ रुपए, जिसका भुगतान 15-15 लाख के दो और 45-45 लाख के दो चेकों के साथ की गई है। लेकिन ईडी की कार्रवाई जब शुरु हुई तो खुलासा हुआ कि 5.41 करोड़ रुपए की नगदी के तौर पर इसका भुगतान किया गया है। ईडी ने अपनी कार्रवाई में पाया कि यह रकम वाकामुल्ला चंद्रशेखर ने उपलब्ध कराई है जोकि तारिनी ग्रुप ऑफ कंपनी के निदेशक है।

Related posts

विजय दिवस: रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी और निर्मला सीतारमण ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

Ankit Tripathi

यूपी में 21 अगस्‍त से चलेगा घर-घर जाकर सर्वे अभियान, जानिए क्‍या होगा?

Shailendra Singh

काबुल में भारतीय महिला का अपहरण, संपर्क में भारत सरकार

bharatkhabar