featured दुनिया

आधिकारिक तौर पर खत्म हो सकती है सालाना हज: खालिद अल फैसल

annual haj, end, saudi arabia, makka, Press conference

मक्का। सऊदी अरब के मक्का में बीते रविवार को पांच दिन की सालाना हज की तीर्थ यात्रा को आधिकारिक तौर पर खत्म कर दिया गया है। संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मक्का के गवर्नर खालिद अल फैजल ने कहा कि सालाना हज को आधिकारिक तौर पर बंद कर ने की घोषणा की है। उनका कहना है कि हर साल होने वाली हज यात्रा को बंद किया जा सकता है।

annual haj, end, saudi arabia, makka, Press conference
annual haj end

बता दें कि हज यात्रा पर हर साल हजारों लाखों की संख्या में लोग हज करने आते हैं। दज करनेआए जायरीनों की भारी भीड़ दिन में आस पास क्षेत्रों समेत पांच दिन तक नमाज अदा करते हैं। फैसल का कहना है कि इस साल तो कोई दूर्घटना नहीं हुई है। अगर पुराने सालों को देखा जाए तो जिस तरह से भारी भीड़ के साथ लोग हज करने आते हैं उससे दुर्घटना, बीमारी, और भगदड़ की घटनाओं में भारी संख्यां में हज जायरीन हादसे का शिकार हो जाते हैं।

Related posts

अमेरिकी सेना की रक्षा और उसके हित के लिए कतर में की एफ-22 लड़ाकू विमानों की तैनाती

bharatkhabar

वित्त मंत्री के 20 लाख करोड़ के एलान के बाद पीएम मोदी का आया रिएक्शन जानिए क्या कुछ खास कहा..

Mamta Gautam

अल्मोड़ा: पिछले 12 घंटों से लगातार हो रही बारिश, बड़ा हादसा होने से टला

pratiyush chaubey