Breaking News featured देश

हरियाणा में रेल और बस सेवाएं हुई बहाल, डेरा छोड़कर जा रहे बाबा के समर्थक

ram rhim 27 हरियाणा में रेल और बस सेवाएं हुई बहाल, डेरा छोड़कर जा रहे बाबा के समर्थक

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार को हरियाणा में लगी हिंसा की आग पर प्रशासन अब पूरी तरह से काबू कर चुका है। शनिवार को राज्य में कहीं भी किसी तरह की हिंसा की वारदात का मामला सामने नहीं आया है। शुक्रवार को जब पंचकूला कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम-रहीम को दोषी करार दिया तो इनके समर्थक इतने उग्र हो गए कि हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में हिंसा का रास्ता अपना लिया।

ram rhim 27 हरियाणा में रेल और बस सेवाएं हुई बहाल, डेरा छोड़कर जा रहे बाबा के समर्थक

हरियाणा इसी हिंसा की आग में जलने लगा । कहीं स्टेशन फूंके तो कहीं गाडियां कहीं सरकारी इमारतों को आग के हवाले करते ये उपद्रवी पुलिस और मीडिया पर निशाना साधने लगे। कई चैनलों की ओवी वैन फूंक ही पत्रकारों पर हमला किया। राज्य में शुक्रवार भारी पड़ गया था। लेकिन हालात पर प्रशासन ने कड़ी मश्कत करते हुए काबू पा लिया है।

बाबा के 36 ठिकानों को सील कर दिया गया है सिरसा के साथ हर जहां बाबा के समर्थक गुण्डों को तलाश कर गिरफ्तार किया जा रहा है। डेरा को चारों ओऱ से पुलिस ने घेर लिया है। अब डेरा से लोग निकलकर अपने-अपने घरों की ओर जा रहे हैं। लोगों को डेरा से प्रशासन निकाल रहा है। राज्य के कुछ हिस्सों मे ंबस सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। इसके साथ ट्रेन सेवा को भी बहाल किया जा रहा है।

बीते 24घंटे से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। बाबा राम-रहीम को सोमवार को रोहतक की जेल में ही सजा सुनाई जाएगी।  इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयारी कर चुका है। अब धीरे-धीरे हरियाणा की स्थिति सामान्य होती जा रही है।

Related posts

दिल्ली शहर में वायु की गुणवत्ता संतोषजनक स्तर पर

Trinath Mishra

भारत दौरे पर आई जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल जाने कश्मीर पर क्या बोली

Rani Naqvi

4 राज्यों में आज खत्म होगा चुनावी घमासान, बंगाल में अभी 5 चरण बाकी

pratiyush chaubey