featured Breaking News देश

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर राज ठाकरे ने 49 फीट ऊंची लटकाई दही हांडी

dahi handi सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार कर राज ठाकरे ने 49 फीट ऊंची लटकाई दही हांडी

मुंबई। श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम आज सारे देश में हैं और सभी जगह बड़े पैमाने पर दही हांडी के उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन मुंबई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना द्वारा आयोजित दही हांडी उत्सव के लिए 49 फीट ऊंची दही हांडी लटकाई गई है।

dahi handi

ठाणे स्थि‍त भागवती स्कूल में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने दही हांडी का आयोजन किया है। यहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश को दरकिनार करते हुए 49 फीट पर दही हांडी लगाया गया है। इस पूरे मामले को लेकर पार्टी नेता अविनाश जाधव ने कहा, हमारे प्रतियोगियों ने महीनों से इसकी तैयारी की है। खेल में चोट का लगना कोई नई बात नहीं है। यह एक खेल की तरह है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दही हांडी प्रतियोगिता में नाबालिक भी हिस्सा लेंगे साथ ही गोविंदाओं की टी-शर्ट पर कोर्ट के आदेश से संबंधित कुछ विरोध में लिखा होने की भी संभावना है। वहीं प्रशासन का कहना है कि जो भी इस आदेश को नहीं मानेगा उन आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बता दें, कल सुप्रीम कोर्ट ने दही हांडी की ऊंचाई बढ़ाने वाली याचिका खारिज कर दी थी। इस आदेश के मुताबिक दही हांडी की ऊंचाई 20 फीट से ज्यादा नहीं होनी चाहिए और इसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल नहीं हो सकते।

Related posts

सपा सरकार के कार्यकाल को याद कर रही जनता: अखिलेश

Aditya Mishra

हमेशा खबरों में बनी रहने वाली ‘बिग बॉस 11’ की कंटेस्टेंट और हरियाणी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर खबरों में

Rani Naqvi

जल बंटवारे के खिलाफ पंजाब विधानसभा में प्रस्ताव पारित

Rahul srivastava