featured देश राज्य

छत्तीसगढ़: अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई 3 बच्चों की मौत

raipur, childern died, oxygen supply, ambedkar hospital, chattisgarh

छत्तीसगढ़। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मौत का विवाद अभी थमा नहीं था कि छत्तीसगढ़ के रायपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां अंबेडकनगर के अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण तीन बच्चों की मौत हो गई है। लेकिन इस बार कर्मचारी की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है। जानकारी के अनुसार ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी सो गया था जिस कारण यह हादसा हुआ है।

raipur, childern died, oxygen supply, ambedkar hospital, chattisgarh
oxygen supply

मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएम रमन सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। आरोप लगाया गया है कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले ऑपरेटर रवि चंद्रा ड्यूटी के दौरान शराब पीकर सो गया था, कारणवश इमरजेंसी वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो गई थी। ऑक्सीजन की सप्लाई बंद होने के कारण वेंटीलेटर पर रखे गए तीन बच्चों की मौत हो गई। हादसा सामने आने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई में तैनात डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज करा ली गई है। वही इस मामले में स्वास्थ्य आयुक्त आर प्रसन्ना ने इस बात की माना है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई है।

आपको बता दें कि ऐसा ही एक मामला हाल ही में गोरखपुर से सामने आया था। यहां ऑक्सीजन की कमी के कारण कई सारे बच्चों की मौत हो गई थी। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के बाद सियासत ने एक अलग ही रंग ले लिया है, गोरखपुर हादसे के बाद बीजेपी को चारों तरफ से घेरा जाने लग गया था। हालांकि यूपी के मुखिया सीएम योगी ने ऑक्सीजन की कमी के कारण बच्चों की मौत से इनकार किया है।

Related posts

आज फिर सीवीसी के सामने पेश हुए आलोक वर्मा, भ्रष्टाचार के आरोपों का कर रहें हैं सामना

mahesh yadav

देश में तेजी से बढ़ रहा कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा, सक्रिय मामले 1,45,780

Rani Naqvi

एंबुलेंस चालक हड़ताल: सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, इन लोगों पर लगा एस्मा एक्ट

Shailendra Singh