featured देश यूपी

गोरखपुर पहुंचे राहुल गांधी, मृतक बच्चों के परिजनों से की मुलाकात

rahul gandhi, gorakhpur tragedy, dead child parents, yogi, congress, bjp

गोरखपुर। गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई आठ बच्चों की मौत के बाद एक बार फिर से सियासी घमासान मचा गया है। जहां एक तरफ सीएम योगी अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर शनिवार सुबह पहुंचे थे तो अब मृतक बच्चों के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी यहां पर आए हैं। राहुल गांधी ने गोरखपुर में मृतक बच्चों के पीड़ितों से मिले हैं। जानकारी के अनुसार राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

rahul gandhi, gorakhpur tragedy, dead child parents, yogi, congress, bjp
rahul gandhi come in gorakhpur

कांग्रेस नेता राज बब्बर, गुमाल नबी आजाद समेत कई नेता राहुल गांधी के साथ मौजूद रहे। राहुल गांधी गोरखपुर पहुंचने के बाद लोगों से मिले। वही इससे पहले जब यह हादसा हुआ था तब कांग्रेस की तरफ से केंद्र और प्रदेश की सरकार को घातक तरह से घेरा गया था। जिस वक्त यह मामला सामने आया था तब कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गोरखपुर गया था। इस दौरान गोरखपुर में कांग्रेस के नेता पहुंचे थे और उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सीएम योगी को अपने पद से इस्तीफा और इस मामले में पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने गोरखपुर पहुंच कर योगी सरकार पर खूब हमला बोलते हुए कहा था कि घटना काफी दुखद है और अस्पताल में बच्चों की मौत नहीं हुई है, यहां बच्चों की हत्या की गई है, बच्चों की मौत में डॉक्टरों की कोई भी गलती नहीं है। सीएम योगी को घेरते हुए उन्होंने कहा था कि बच्चों की हत्या के जिम्मेदार सूबे के नेता हैं। गुलाम नबी आजाद ने सीधे तौर पर सीएम योगी पर हमला बोलते हुए कहा है कि सूबे में राज्य में दो मंत्री हैं और घटना के बाद स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव के साथ साथ सीएम योगी को भी इस्तीफा देना चाहिए और सीएम योगी को इस मामले में पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस की तरफ से इस हादसे में कहा गया था कि सीएम, स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव को पद पर रहने का कोई भी हक नहीं है और योगी सरकार के कारण ही बच्चों की मौत हुई है। आपको बता दें कि गोरखपुर में बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई सारे बच्चों की मौत हो गई है। इस मामले में कार्रवाई के बाद कुछ गंभीर बाते भी सामने आई है। कार्रवाई के दौरान पता लगा है कि ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी को कई महीनों से भुगतान नहीं किया गया था जिस कारण कंपनी ने ऑक्सीजन की सप्लाई बंद कर दी थी।

Related posts

मेरठ : नगर निगम की बोर्ड बैठक से भागे नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा, एसपी सिटी कार्यालय में घुसकर बचाई जान

Nitin Gupta

चार बदमाशों को लूट के समान के साथ धरा : हरदोई

Arun Prakash

अमावस्या के मौके पर चित्रकूट में लगा श्रद्धालुओं का तांता, लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

mahesh yadav