featured दुनिया देश

पाकिस्तान से आजादी के लिए फिर लगे PoK में नारे

rr6 पाकिस्तान से आजादी के लिए फिर लगे PoK में नारे

पीओके (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में आए दिन आजादी के आंदोलन के लिए जनदाली में जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय संघ द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। पाकिस्तान से आजादी के लिए यहां आए दिन कुछ ना कुछ नया होता ही रहता है। पाकिस्तान के खिलाफ तथा आजादी के लिए यहां नारेबाजी की गई। मई के महीने में भी पीओके में पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई थी। यह नारेबाजी डिग्री कॉलेज के छात्रों द्वारा की गई थी।

rr6 पाकिस्तान से आजादी के लिए फिर लगे PoK में नारे
pok pro freedom slogan

आपको बता दें कि भारत की तरफ से यह हमेशा कहा गया है कि पाकिस्तान ने पीओके तथा गिलगित-बाल्टिस्तान पर अपना अवैध कब्जा जमाया हुआ है। भारत की तरफ से कहा जाता है कि पाकिस्तान को अपना अवैध कब्जा हटाना होगा, अगर कोई विवाद दोनों देशों के बीच है भी तो वह सिर्फ अवैध कब्जे को लेकर है। मई के महीने में पीओके में नारेबाजी कर रहे छात्रों का कहना था कि हम किसी भी सूरत में आजादी को हासिल करना चाहते हैं और आजादी हमारा हक है।

पाकिस्तान की तरफ से हो रहे पीओके में रहने वाले लोगों पर अत्याचारों को खत्म करने के लिए छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का कहना था कि पाकिस्तानी सेना यहां के लोगों पर जुल्म करती है और आजादी हमारा हक है। इस बार हुई रैली जम्मू कश्मीर राष्ट्रीय छात्र संघ के जरिए आयोजित की गई थी। इस दौरान पाकिस्तान पर भी कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पाकिस्तान पर आरोप लगाया गया है कि वह अपने आतंकियों को यहां पर तबाही मचाने के लिए भेजता है।

Related posts

पुराने पीठ दर्द को आयुर्वेदिक इलाज के जरिए करें दूर

mohini kushwaha

कोरोना वैक्सीन लगने के पहले और बाद में इन बातों का रखें ध्यान

Aditya Mishra

क्रष्ण जन्माष्टमी पर क्यो लगाया जाता है 56भोग, जाने इसका महत्व

mohini kushwaha