featured दुनिया देश

वटाली से पूछताछ कर रही है NIA, छापेमारी जारी

nia raids, kashmir, terror funding case, pakistan, juhur vatali, terror

टेरर फंडिंग मामले पर लगातार सक्रिय एनआईए ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग को लेकर कड़ा एक्शन लिया है। एनआईए ने कारोबारी जहूर वटाली के कई ठिकानों पर छापेमारी की, एनआईए ने वटाली के 12 ठिकानों पर छापा मारा है। जिसमें श्रीनगर, बारामूला और हंदवाड़ा शामिल हैं। एनआईए की छापेमारी अभी भी जारी है। एनआईए ने श्रीनगर के पीरबाग और आलूचीबाग पर छापेमारी की है। वही एनआईए ने करोबारी वटाली को पूछताछ के लिए तलब किया है।

nia raids, kashmir, terror funding case, pakistan, juhur vatali, terror
NIA raids

वटाली को 1990 को गिरफ्तार भी किया गया था। 1994 में भी पुलिस ने वटाली को गिरफ्तार किया था। एनआईए द्वारा की गई छापेमारी में कई सारी संपत्तियों के संबंध पाकिस्तान से साथ पाए गए हैं। एनआईए ने वटाली के ड्राइवर के घर पर भी छापेामारी की है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि एनआईए ने अपनी कार्रवाई में पाया है कि वटाली के संबंध पाकिस्तान के दो पूर्व प्रधानमंत्रियों के साथ थे। बताया जा रहा है इनकी ज्यातादर संपत्ति चंडीगढ़, दिल्ली, और मुंबाई में है।

वटाली के ड्राइवर मोहम्मद अकबर के यहां भी छापा मारा गया है। वहीं पेशे से वकील तराहमा के यहां भी छापा मारा गया है। बता दें कि एनआईए ने जिस जहूर वटाली के ठिकानों पर छापेमारी की है वो इस टेरर फंडिंग का मुख्य सूत्र माना जाता है। घाटी में गड़बड़ी फैलाने वालों की लिस्ट में वटाली का नाम भी शामिल है। वटाली बागात बरजाला का रहने वाला है। अधिकारियों का कहना है कि वटाली की कंपनियां फंडिंग में मुखौटे का काम करती है। एजेंसियां वटाली के सभी लेनदेन पर बारीकी से जांच की जाएगी।

Related posts

चीट इंडिया आखिरकार “वाय चीट इंडिया” बनकर हुई रिलीज, इमरान की इमेज से है बिल्कुल अलग

Rani Naqvi

उत्तराखंड सरकार ने स्कूली बच्चों के अभिभावकों को दी बड़ी राहत, फीस विवाद पर दिया बड़ा फैसला..

Mamta Gautam

बीजेपी के हुए कांग्रेस के स्टार प्रचारक RPN सिंह, कहा- पहले वाली पार्टी नहीं रही कांग्रेस

Saurabh