देश राज्य

शशिकला ने पार्टी कैडर को लिखा पत्र, तमिलनाडु को बचाने की कि अपील

sasikala, Tamil Nadu, aiadmk, cadre, amma, jaylalita

नई दिल्ली। बेंगलुरू की सेंट्रल जेल में बंद एआईएडीएमके महासचिव वी के शशिकला ने पार्टी कैडर को पत्र लिखकर अपील की है कि वो पार्टी और तमिलनाडु को बचाने के लिए शपथ लें। साथ ही उनका कहना है कि पार्टी कैडर उनसे अम्मा जैसा प्यार महसूस कर सकते हैं। उन्हें वैसे ही प्यार का एहसास होगा जैसा पूर्व सीएम जयललिता के जिंदा होते हुए होता था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शशिकला ने कहा कि विपक्ष पार्टी एक लोहे के किले की तरङ उभरकर सामने आ रही है। शशिकला ने कहा कि आओ हम सब तमिलनाडु को पहले की तरह सुरक्षित रखने की शपथ लें।

sasikala, Tamil Nadu, aiadmk, cadre, amma, jaylalita
sasikala

बता दें कि शशिकला की यह अपील उस वक्त आई है। जब तमिलनाडु में मुख्यमंत्री ई पलानीस्‍वामी और पूर्व मुख्‍यमंत्री ओ पनीरसेल्‍वम के बीच विलय वार्ता की संभावना बढ़ती जा रही है। पलानीस्वामी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा शशिकगला के भतीजे दिनाकरण के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किए जाने के बाद इस तरह का माहौल बनाती जा रही हैं। दिनाकरण को पार्टी का उपमहासचिव चुना गया था। शशिकला ने कहा कि राज्य के प्यार और चिंता के कारण वो सामान्य जिंदगी में लौटने का फैसला लिया है। ये देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है।

Related posts

आतंकियों के मारे जाने के बाद लोगों ने सेना पर बरसाए पत्थर

Pradeep sharma

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस से सैन्य समझौता करने पर पहली बार अमेरिका को दिए सीधे जवाब

Rani Naqvi

निर्मला सीतारमण ने फ्रांस की रक्षामंत्री से की मुताकात,सामरिक और सुरक्षा सहयोग पर हुई चर्चा

mahesh yadav