featured दुनिया देश

आतंकियों के मारे जाने के बाद लोगों ने सेना पर बरसाए पत्थर

army killed, terrorist, jk, gurez sector, pok, pakistan, indan army, terror

रविवार तड़के सेना द्वारा आतंकियों को मौत के घाट उतारने के बाद यहां के लोगों में सेना के प्रति खासा रोष देखा जा रहा है। आतंकियों का एनकाउंटर करने के बाद यहां के लोगों ने सेना का विरोध करना शुरू कर दिया। सम्बूरा, तहाब और इसके आस पास वाले इलाकों में सेना के प्रति नारेबाजी की जा रही है। यहां तक की लोगों ने नारेबाजी करते हुए सेना पर पथराव करना भी शुरू कर दिया है। विवाद बढ़ता देख भीड़ को तितर बितर करने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी है।

army killed, terrorist, jk, gurez sector, pok, pakistan, indan army, terror
army killed two terrorist

दूसरी तरफ राज्य के डीजीपी एसपी वैध ने बताया है कि मारे गए आतंकी हिजबुल के थे। रविवार को आतंकियों के गढ़ कहे जाने वाले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर किया गया है। सेना को गुप्त सूचना सेना को जैसे ही आतंकियों की भनक लगी तो सेना ने बिना वक्त गवाए अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया। आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया। यह मुठभेड़ पुलवामा जिले के तहाब इलाके में हुई है। गौरतलब करने वाली बात यह है कि

मारे गए आतंकियों के पास सुरक्षाकर्मियों को आई कार्ड बरामद हुए हैं। सुरक्षाकर्मियों को हिजबुल मुजाहिद्दीन के आईकार्ड जब्त किए गए हैं। मुठभेड़ के दौरान जहां सुरक्षाकर्मियों ने दो आतंकियों को मार गिराया तो दूसरी तरफ इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल भी हो गया है। लेकिन सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना को आशंका है कि अभी भी घाटी में और आतंकी छिपे हो सकते हैं। ऐसे में सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। सेना आतंकियों की लगातार तलाश कर रही है।

Related posts

दिल्ली: गंगा राम हॉस्पिटल में 25 मरीजों की मौत, बस कुछ घंटों की ऑक्सीजन बाकी

pratiyush chaubey

सचिन पायलट का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

Samar Khan

पाक के तेज गेंदबाज हसन अली ने भारतीय टीम को अकेले आउट करने का किया दावा

mahesh yadav