featured देश यूपी

अमेठी से लापता हुए राहुल गांधी, लगाए गए पोस्टर

rahul gandhi, missing poster, amethi, poster war, up

इन दिनों राहुल गांधी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। राहुल गांधी से जुड़ा हुआ कोई ना कोई नया मुद्दा सामने आ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के अमेठी से स्थानीय सांसद तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़ा हुआ एक और मामला सामने आया है। दरअसल अमेठी में राहुल गांधी के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। इन पोस्टरों में राहुल गांधी की फोटो भी लगाई गई है। पोस्टर में राहलु गांधी को लापता दिखाया गया है और कहा गया है कि जो भी इन्हें ढूंढ कर लाएगा उसे इनाम दिया जाएगा।

rahul gandhi, missing poster, amethi, poster war, up
rahul gandhi poster

पोस्टर में लिखा गया है कि ‘अमेठी के माननीय सासंद श्री राहुल गांधी अमेठी से लापता हैं। जिसके कारण सांसद द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्य इनके कार्यकाल में ठप हैं। इनके व्यवहार से आम जनता ठगा व अपमानित महसूस कर रही है। अमेठी में इनकी जानकारी देने वाले उचित पुरस्कार दिया जाएगा’ इसके साथ ही इन पोस्टर में निवेदक का नाम भी लिखा गया है। पोस्टर में निवेदक का नाम ‘अमेठी की जनता’ लिखा गया है। जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी पिछले 6 महीने से अमेठी में नहीं गए हैं। वह अमेठी में आखिरी बार विधानसभा चुनाव के मौके पर आए थे।

ऐसे में साफ हो रहा है कि राहुल गांधी की उनके संसदीय क्षेत्र से लगातार दूरियां बन रही हैं। ऐसे में अमेठी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा ने मीडिया से पहले कहा था कि वह हर बार अमेठी में नहीं रह सकते हैं। उन्होंने मीडिया से बात कर बताया था कि यह सब कुछ बीजेपी और आरएसएस की कांग्रेस का नाम खराब करने की चाल है। उन्होंने बताया था कि राहुल गांधी को पार्टी के कामों के कारण अलग अलग जगह जाना पड़ रहा है।

Related posts

देश के कई राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही,मई-जून में बारिश-तूफान से हुई कई की मौत

rituraj

लखनऊ: दीपावली को लेकर अलर्ट पुलिस, ग्राउंड जीरो पर उतरे पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर

Saurabh

राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समारोह के कुछ ऐतिहासिक लम्हे

Pradeep sharma