featured देश

हिमाचल से सामने आया चोटी कटने का मामला, पुलिस जांच में जुटी

himachal pradesh, peak cutting, scary of people, police

इन दिनों देश के अलग अलग राज्यों में से महिलाओं की चोटी काटने की अजीबो गरीब घटना सामने आ रही है। अब यह मामला हिमाचल से भी सामने आगे लग गया है। यहां पर भी चोटी काटने का मामला सामने लोगों में खासा भय की स्थिति देखी जा रही है। कुछ लोग इसे किसी की शरारत बता रहे हैं तो कोई लोग इसे भूत प्रेत का काम बता रहे हैं। लेकिन अभी तक पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर पाई है की आखिर यह हो कैसे रहा है। हिमाचल के नौणी गांव की यह घटना है।

himachal pradesh, peak cutting, scary of people, police
peak cutting

इस मामले में स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा घर में सो रही थी। और इस बीच उसकी चोटी कट गई। छात्रा की जब नींद खुली तो उसने अपनी चोटी को कटा हुआ पाया। कटी हुई चोटी को देखने के बाद वह काफी ज्यादा डर गई। जिसके बाद उसने पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी। घटना सामने आने के बाद गांव भर में यह खबर फैल गई। जिसके बाद कई लोग डरा हुआ महसूस कर रहे हैं। देखने वाली बात यह है कि राजस्थान से होते हुए दिल्ली, हरियाणा यूपी समेत कई राज्यों में ऐसी घटनाए सामने आ रही हैं।

इन घटनाओं के कारण कई लोग झाड़ फूंक करने में लगे हुए हैं। चोटी कटने के डर के कारण लोग अपने घरों से भी बाहर आने में डर रहे हैं। कई लोग इसे अफवाह तो कई लोग इसे भूत प्रेत का काम बता रहे हैं। लेकिन अभी तक पुलिस इस बात का खुलासा नहीं कर पाई है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को भी दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Related posts

कॉल ड्राप पर टेलीकॉम कंपनियों के सीईओ से मिलेंगे सिन्हा

Rahul srivastava

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन की अपील,व्यापारी करे कोविड गाइड लाइन का पालन

sushil kumar

भारतीय रेलवे ने किया टिकट आरक्षण के नियमों में बड़ा फेरबदल, मिलेगी यह राहत

Aditya Gupta