देश बिहार राज्य

बिहार में नक्सलियों ने सामुदायिक भवन को किया धवस्त

naxalite, blasted, community building, gaya, district, bihar

नई दिल्ली। बिहार नकसलियों ने एक बार फिर वारदात को अंजाम दिया और दूसरी बार भी नकसलियों ने गया को ही अपना निशाना बनाया। नकसलियों ने देर रात गया के बाराचट्टी थाना में विस्फोटक लगाकर सामुदायिक भवन को उड़ा दिया। बालांकि हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस का कहना है कि बिहार और झारखंड की सीमा पर बसे धनगई गांव में स्थित सामुदायिक भवन को डायनामाइट के विस्फोट से निशाना बनाया है।

naxalite, blasted, community building, gaya, district, bihar
naxalite blasted

बता दें कि बाराचट्टी के थाना प्रभारी का कहना है कि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद नकस्ली गांव छोड़कर चले गए। गांव में 30 से 40 नकस्लियों के होने की आशंका जताई जा रही थी। उसके बाद ग्रामीणों द्वारा दी गई सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। और मामले की छानबीन करने लगी है। पुलिस के सूत्रों का कहना है भवन में नक्सलियों को पुलिस के पिकेट खोलने की खबर मिल गई और उन्होंने भवन को ही निशाना बना दिया और उसे ध्वस्त कर दिया।

Related posts

कोरोना के बढ़ते केसों पर सरकार नहीं लगा पा रही रोक, 24 घंटों में लाखों से ज्यादा केस,हजारों की मौत

pratiyush chaubey

जम्मू-कश्मीर:पुलवामा जिले के त्राल इलाके में स्पेशल पुलिस ऑफिसर को आतंकियों ने किया अगवा

rituraj

‘हम फिट तो इंडिया फिट’: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने दिया रितिक, साइना और विराट को चैलेंज

mohini kushwaha