देश featured राज्य

दिल्ली के लाजपत नगर में सीवर की सफाई करते हुए तीन कर्मचारियों की मौत

delhi, Lajpat Nagar, cleaner, killed, sewer, accident, Ghitorni

नई दिल्ली। सीवर की सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मियों की मौत हो गई। सीवर में सफाई कर्मियों के साथ ये दूसरा हादसा है। इससे पहले दिल्ली के ही घिटोरनी में सीवर की सफाई करते हुए सफाई कर्मियों की मौत हो गई थी। इस घटना को अभी एक महीना भी नहीं हुआ की दूसरी घटना ने दस्तक दे दी। दूसरा मामला दिल्ली के लाजपत नगर का है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तीनों कर्मी बीते रविवार सीवर की सफाई करने के लिए सीवर में उतरे जहां उनकी दम घुटने से मौत हो गई।

delhi, Lajpat Nagar, cleaner, killed, sewer, accident, Ghitorni
Ghitorni

बता दें कि सफाई कर्मियों के साथ ये हादसा उस वक्त हुआ जब वो लापजत नगर के करीब एक मंदिर के पास सीवर की सफाई कर रहे थे। सावर के अंदर जहरीली गैस होने के कारण तीनों कर्मियों की दम घुटने से मौत हो गई। उसके बाद उन्हें सीवर से निकाल कर एम्स के ट्रामा सेंटर ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मरा हुआ घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों की पहचान जोगिंदर और अन्नु के रूप में की गई है। वहीं तीसरे कर्मी का पहचान हो पाई है। दिल्ली के जल मंत्री ने घटना को लेकर ट्वीट कर संवेदना जताई है। उन्होने लिखा कि लाजपत में हुई कर्मियों की मौत की खबर से बहुत दुख हुआ है। घटना को लेकर जांच की जा रही है।

वहीं कहा कि जिन कर्मियों की मौत हुई है वो न तो दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी थे और नही दिल्ली जल बोर्ड द्वारा उनको अधिकृत किया गया था। साथ ही दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी घटना की निंदा की है। तिवारी ने कहा कि मैं घटना कि निंदा करते हुए पीड़ियों को मुआवजे की मांग और एलजी को मामले की जांच करने का अनुरोध करता हूं।

Related posts

गब्बर सिंह टैक्स #GST से जनता बदहाल, निजीकरण से देश: राहुल गांधी

Trinath Mishra

मंदसौर का गांव तरनौद बना गौ पालन के लिए मिसाल

Rani Naqvi

जस्टिस एन.वी. रमना होंगे नए CJI, राष्ट्रपति ने किया नियुक्त, 24 अप्रैल को लेंगे शपथ

Saurabh