Breaking News featured बिहार

सुशील मोदी का तेजस्वी पर ट्विटर वार

Sushil Modi,tejasvi,Twitter

पटना। बिहार का सियासी पारा अभी भी गरम है आने वाली 27 तारीख को बिहार में लालू प्रसाद यादव और अन्य विपक्षी दलों की एक बड़ी रैली के साथ राजद के युवा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अगस्त क्रांति की तर्ज पर एनडीए और भाजपा के खिलाफ बिगुल बजाने को बेताब हैं। इसके साथ ही जेडीयू और राजद के बीच नई सरकार बनने के पहले से जारी जुबानी जंग और तेज हो गई है। लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रेस कांफ्रेन्स कर जेडीयू और नीतीश कुमार समेत भाजपा पर कई बार हमला बोल चुके हैं।

Sushil Modi,tejasvi,Twitter
Sushil Modi Twitter attack

लेकिन बिहार के वर्तमान उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी जब सत्ता में नहीं थे तो रोज लालू परिवार पर एक के बाद एक खुलासा कर रहे थे। माना जा रहा है कि राजद को सत्ता से बाहर करने में सुशील मोदी का बड़ा रोल रहा है। लगातार सुशील मोदी ने तेजस्वी और लालू पर एक के बाद एक खुलासे और हमला किया था। ये क्रम सत्ता में आने के बाद भी जारी है। वो लगातार लालू परिवार को अपने निशाने पर रखे हुए हैं। अब सुशील मोदी ने एक ट्वीट के जरिए लालू परिवार और तेजस्वी यादव पर हमला बोला है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर तंज कसा है। सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि तेजस्वी यादव को गांधी प्रतिमा के सामने नतमस्तक होकर माफी अवश्य मांगनी चाहिए लेकिन 26 की उम्र में 26 बेनामी संपत्ति अपने नाम करने के अपराध के लिए इसके साथ ही उन्होने लिखा कि तेजस्वी को नीतीश कुमार का धन्यवाद देना चाहिए कि इतने बड़े नेता के बराबर बैठने का मौका नीतीश कुमार ने उन्हें दिया है। इसके साथ ही उन्होने लिया है कि दुर्भाग्य है कि लालू परिवार की नई पीढ़ी में कृतज्ञ होने का संस्कार खत्म हो रहा है।

 

Related posts

Rajasthan Corona Cases Today: 24 घंटे में मिले 6,212 नए कोरोना केस, 20 मरीजों की मौत

Rahul

एयर चाइना ने भारतीयों और पाकिस्तानियों से बचने की दी सलाह

shipra saxena

अवकाश संबंधी मामले में प्राइमरी शिक्षकों को बड़ी राहत, जानिए क्या है नई अपडेट

Aditya Mishra