Breaking News featured दुनिया देश

चीन ने फिर दी धमकी, डोकलाम से नहीं हटी सेना तो होगा युद्ध

Indo China Flag चीन ने फिर दी धमकी, डोकलाम से नहीं हटी सेना तो होगा युद्ध

नई दिल्ली। डोकलाम को लेकर चीन और भारत के बीच तनाव पूर्ण रिश्ते जारी हैं। इस बीच दोनों देशों की ओर से जुबानी जंग खूब देखने को मिल रही है। चीन डोकलाम को लेकर कई बार विवादित बयानबाजी कर चुका है। चीन की ओर से कई बार भारतीय सीमा पर सैनिकों के साथ हाथापाई की खबरें भी आने लगी हैं। ऐसे हालात में चीन ने कई बार नियंत्रण रेखा को लांघने की कोशिश भी की है। भारत ने चीन की इस हरकतों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया करते हुए को कड़ी चेतावनी भी दी है।

Indo China Flag चीन ने फिर दी धमकी, डोकलाम से नहीं हटी सेना तो होगा युद्ध

लेकिन चीनी मीडिया और विशेषज्ञों ने फिर एक बार चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर डोकलाम क्षेत्र से भारतीय सेनाएं पीछे नहीं हटती हैं तो वह युद्ध के लिए तैयार रहे। चीन की शक्ति को कम आंकना गलत होगा। स्थानीय मीडिया ने कहा है कि अगर चीन की बर्दाश्त करने की हद टूट गई तो परिणाम भीषण होंगे। सूत्रों के हवाले से खबरें आ रही हैं कि चीन अंदर ही अंदर युद्ध को लेकर और कई छोटे ऑपरेशनों को लेकर पूरी चरह से तैयारियों में जुटा है।

माना जा रहा है कि डोकलाम विवाद को लेकर चीन में हर दिन हलचल बढ़ती जा रही है। बीते शुक्रवार को चीन में मंत्रालयों के साथ सेना से जुड़े संस्थानों की इस मुद्दे पर हाईलेवल मीटिंग भी हुई है। चीन इस मुद्दे पर कई बार भारत से कह चुका है कि इस इलाके से वह अपनी सेनाएं वापस बुला ले। लेकिन भारत की तरफ से इस मामले में चीन को बार-बार यही कहा गया है कि भारत अपनी जमीन पर खड़ा है। वह एक कदम भी पीछे नहीं हटने वाला है। हांलाकि चीन का कहना है कि भूटान की आड़ में भारत चीन पर दबाव बनाने का प्रयास कर रहा है।

Related posts

एनआरसी अगर आया तो मैं सविनय अवज्ञा आंदोलन शुरू करूंगा: :छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेला

Rani Naqvi

रटाने वाली पढ़ाई पद्धति खत्म करने की जरूरत, बच्चों में करें इंटरेस्ट क्रियेट: उपराष्ट्रपति

bharatkhabar

आतंकियों से मुठभेड़ में दो को मार कर शहीद हुए लांसनायक चंद्र सिंह

Rahul srivastava